इंतजार खत्म! बरेली से राजस्थान जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 30 जनवरी से बदल जाएगा सफर का अंदाज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/C-500-1-BRY1157-501403-1768747005525.webpजानकारी देते अधिकारी
जागरण संवाददाता, बरेली। कोविड काल में बंद की गई बरेली-बांदीकुई पैसेंजर गाड़ी का संचालन 30 जनवरी से फिर से शुरू होगा। इससे राजस्थान बालाजी जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन में आसानी होगी। इसके अलावा उत्तर भारत को बंगाल से जोड़ने वाली आनंद विहार-हावड़ा के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत भी 22 जनवरी से होने जा रही है।
इसी माह में इन दोनों ही ट्रेनों के संचालन को लेकर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने जंक्शन पर पत्रकार वार्ता करके विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरेली-बांदीकुई गाड़ी का रूट के सभी स्टेशनों पर ठहराव था, जिससे क्षेत्र के आम लोगों के साथ दैनिक यात्रियों को इसके दोबारा संचालन का इंतजार काफी समय से था।
अब रेलवे बोर्ड द्वारा इस ट्रेन को पुनः संचालित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से इस पैसेंजर ट्रेन का पुनः संचालन होने जा रहा है। एक-दो दिन में इस गाड़ी का शेड्यूल भी जारी हो जाएगा। यह गाड़ी बरेली से बांदीकुई तक वाया चंदौसी–अलीगढ़ होते हुए रास्ते के सभी स्टेशनों पर पहले की तरह रुकेगी।
इसके साथ-साथ बरेली को एक अमृत भारत एक्सप्रेस की सुविधा भी प्राप्त हुई है। यह अमृत भारत एक्सप्रेस हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। 22 जनवरी से गाड़ी संख्या 13065 हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को समय रात्रि 11:10 बजे चलकर शुक्रवार को बरेली स्टेशन पर समय रात 8:58 पर पहुंचेगी।
आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पर रात 2:50 बजे इसके पहुंचने का टाइम है। जबकि गाड़ी संख्या 13066 अमृत भारत एक्सप्रेस 24 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 5:15 बजे चलकर उसी दिन बरेली स्टेशन पर समय सुबह 10:36 बजे आएगी एवं अगले दिन रविवार को सुबह 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ये दोनों ही गाड़ियों के संचालन को लेकर काफी समय से प्रयास चल रहे थे। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शरद प्रताप सिंह, सीएमआइ सैय्यद इमरान चिश्ती सहित, एसएस भानु प्रताप सिंह, सीटीआइ ओपी भारद्वाज सहित कई रेल अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- UP Road Update: दिल्ली से लखनऊ तक का सफर होगा सुपरफास्ट! अब मुरादाबाद-बरेली हाईवे को लेकर आया Update
Pages:
[1]