Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

3.80 लाख का ऑटो और 4 लाख का चालान, 96 चालानों में फंसे गाजियाबाद के ऑटो चालक की दाल-रोटी पर संकट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/TRAFFIC-CHALLAN-1768114410389-1768748543281-1768748559042.webpTRAFFIC CHALLAN



जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नियमों का उल्लंघन या सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मी की मनमानी। दोनों ही परिस्थिति में यातायात नियमों का उल्लंघन में चालान होने पर मार वाहन चालक पर पड़ती है। विजयनगर निवासी विजयलाल प्रसाद के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दो साल पहले 3.80 लाख रुपये में ऑटो लिया था। इस ऑटो पर शहर में विभिन्न स्थानों पर यातायात उल्लंघन के 96 चालान हुए जिनमें जुर्माना राशि करीब चार लाख रुपये है। उनका ऑटो ट्रैफिक पुलिस ने सीज कर दिया। इससे चालक के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है।

ऑटो चालक विजयपाल का कहना है कि वह दो बार घायलों की मदद करते हुए अस्पताल पहुंचा चुके हैं। इसके लिए उन्हेें नेक व्यक्ति का पत्र भी दिया गया। कुछ दिन पूर्व उनका ऑटो यातायात पुलिस ने चालान न भुगतने के कारण सीज कर दिया। पीड़ित का कहना है कि वह रोज ऑटो चलाकर गुजारा करते हैं।

सड़क पर सवारी बैठाते और उतारते समय कई बार पुलिसकर्मी फोटो खींचकर चालान कर देते हैं। उनका कहना है कि सवारी नहीं बैठाएंगे तो सड़क पर खाली ऑटो चलाकर कैसे गुजारा करेंगे। अब उनके पास चालान भुगतने लायक रुपये ही नहीं है। पीड़ित का तर्क है कि जुर्माना जमा करने की बजाय वह नया ऑटो लेंगे तो कम खर्च आएगा।

पीड़ित ने अपनी परेशानी पुलिस आयुक्त को दी है। पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड का कहना है कि जांच कराएंगे कि चालान मनमाने हैं या यातायात उल्लंघन पर किए गए हैं। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक को रौंदा, हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत
Pages: [1]
View full version: 3.80 लाख का ऑटो और 4 लाख का चालान, 96 चालानों में फंसे गाजियाबाद के ऑटो चालक की दाल-रोटी पर संकट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com