8 की जगह 88 हजार की ट्रांजेक्शन का फर्जी मैसेज भेजा, पंचकूला में फर्नीचर कारोबारी से ठगे 75 हजार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/jagran3-1768748588950.webpसाइबर ठगों ने फर्नीचर कारोबारी से 75 हजार रुपये की ठगी कर ली।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। साइबर ठगों ने फर्नीचर कारोबारी से 75 हजार रुपये की ठगी कर ली। कारोबारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उस बैंक खाते की जांच कर रही है, जिसमें ठगों ने रकम ट्रांसफर करवाई थी।
सेक्टर-10 निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 की मार्केट में फर्नीचर की दुकान है। उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को चंडीगढ़ के सेक्टर-22 स्थित सरकारी स्कूल का अध्यापक बताया। उसने तीन कम्प्यूटर टेबल की मांग की।
सुरेश कुमार ने उसे अलग-अलग डिजाइन के फोटो भेजे, जिनमें से उसने तीन टेबल का चयन किया। सुरेश कुमार के अनुसार, उस व्यक्ति ने कहा कि वह ऑनलाइन पेमेंट कर रहा है। कुछ देर बाद फोन कर बताया कि गलती से 8 हजार की जगह 88 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं और एक फर्जी मैसेज भी भेज दिया। उसने कहा कि अपनी पेमेंट रखकर बाकी रकम वापस भेज दो।
बिना जांच किए सुरेश कुमार ने 50 हजार और 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने अकाउंट चेक किया तो पता चला कि उनके खाते में कोई पेमेंट आई ही नहीं थी। तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Pages:
[1]