LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

इटावा में आवारा कुत्तों का आतंक: हमला करके सात लोगों को काटा, चार बकरियों की मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Etawah-Stray-Dogs-Attack-1768748741347.webp



संवाद सहयोगी, भरथना(इटावा)। इटावा अलग-अलग गांवों में रविवार की सुबह आवारा कुत्तों ने हमले करके सात लोगों को काट लिया। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग शामिल रहे। स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वार्ड ब्वाय शिवम पाठक ने सभी घायलों को एंटी-रेबीज वैक्सीन का पहला डोज दिया। इधर, पाली खुर्द के नगला काली में रविवार दोपहर आवारा कुत्तों ने हमला करके चार बकरियों को मार डाला।

कुत्तों के हमले में अंशिका, अनन्या निवासी गोपियागंज, राजबहादुर निवासी सरावां भरतिया कोठी, प्रमोद निवासी नगला इनदी, अभयराज निवासी पाली खुर्द, कृष्णा निवासी नगला गिरंद तथा तृप्ति निवासी हथनौली घायल हो गए। स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को तय समय पर शेष वैक्सीन लगवाने की सलाह दी। गोपियागंज निवासी राम सिंह ने बताया कि वह खेत पर पानी लगाने गए थे। बेटी अंशिका खेत से लौट रही थी, तभी पागल कुत्ते ने उसे काट लिया। गांव में अब तक यह कुत्ता सात लोगों को काट चुका है, लेकिन कुत्ते को पकड़ने या रोकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।


सरावा निवासी राजबहादुर ने बताया कि रास्ते से गुजरते समय आवारा कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। कुत्ता गांव में करीब 12 लोगों को काट चुका है, फिर भी कोई ठोस इंतजाम नहीं हुए हैं। पाली खुर्द के नगला काली निवासी कल्लू ने बताया कि उनका जानवर का बाड़ा खेत पर बना है। रविवार दोपहर आवारा कुत्तों ने उनकी बकरियों पर हमला कर उनमें से चार बकरियों तो मार डाला। उसने बताया कि आवारा कुत्ते अब तक कई बकरियों को अपना शिकार बना चुके हैं।


सीएचसी अधीक्षक डा. सैफ खान ने बताया कि कुत्ता काटने की स्थिति में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है। उन्होंने कहा कि कुत्ते के काटे गए स्थान को साफ पानी और साबुन से अच्छी तरह धोएं, 24 घंटे के भीतर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें और डाक्टर की सलाह के बाद वैक्सीन लगवाएं।
Pages: [1]
View full version: इटावा में आवारा कुत्तों का आतंक: हमला करके सात लोगों को काटा, चार बकरियों की मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com