Weather Updates: अफगानिस्तान और पाकिस्तान हवा से बिगड़ेगा यूपी का मौसम, इस दिन कानपुर सहित इन जिलों में बारिश की संभावना
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Weather-Updates-1768749629701.webpजागरण संवाददाता, कानपुर। Weather Updates: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की तरफ से आने वाले हवा के विछोभ से अगले एक सप्ताह में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल सकता है। 23 और 24 जनवरी को कानपुर और आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से लेकर 22 जनवरी तक तीन विछोभ आ सकते है। जिस आने वाले दिनों में राते और ठंडी हो सकती हैं।
वहीं रविवार की रात सर्द रही, लेकिन दिन का तापमान इस महीने का सबसे अधिक रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो शनिवार के मुकाबले एक डिग्री अधिक रहा। वही कानपुर में रात का तापमान 5.0 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ठंडा जिला हरदोई जहां पारा 3.5 डिग्री दर्ज हुआ, इसके बाद फुरसतगंज में 3.7 डिग्री, बाराबंकी, मेरठ 4.0 और अयोध्या जिलों में 4.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
सीएसए के मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विछोभ आने से पहले पहाड़ों में बर्फभारी और बारिश होती है वहीं मैदानों में तापमान बढ़ जाते है और हवा की गति कम हो जाती है। हवा कई बार बदलकर चलती है, रविवार को उत्तर पश्चिमी हवा का दबाव हल्का पड़ गया और उत्तर पूर्वी हवा चली। इससे नमी का प्रतिशत बढ़ गया।
उन्होंने कहा कि सोमवार से लेकर 24 जनवरी तक मैदानी क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा। जो नया विछोभ सक्रिय है उसे पहले पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होगी इसके गुजर जाने के बाद मैदानों में इसका असर दिखने लगेगा। ऐसे में 22 से 24 जनवरी तक तेज बर्फीली हवा चलने का पूर्वानुमान है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में पश्चिमी विछोभ के कारण हवा की गति बहुत कम एक से दो किमी/घंटा तक रह सकती है। बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी धूप नरम रहेगी, शाम के समय से सुबह तक गलन वाली सर्दी बढ़ेगी। जिस कारण दिन और रात के तापमान में १/२ डिग्री का उतार चढ़ाव बना रहेगा।
बीते दिनों में तापमान का आंकड़ा (मौसम विभाग)
तारीख न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
18 जनवरी
5.0
23.6
17 जनवरी
5.7
22.6
16 जनवरी
4.0
18.6
15 जनवरी
3.8
21.6
14 जनवरी
5.0
21.9
13 जनवरी
4.0
21.6
Pages:
[1]