deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

सरिता प्रकाश हत्याकांड में SIT गठित, तीन दिन बाद भी आरोपित की नहीं हो सकी गिरफ्तारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/HAZIPUR-CRIME-NEWS-(2)-1768750618955.webp

एसआईटी का हुआ गठन। (जागरण)



जागरण संवाददाता, हाजीपुर। सोनपुर थाना के चिड़िया बाजार में नवविवाहिता सरिता प्रकाश की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

शनिवार की देर रात सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है।

पुलिस ने उस काले रंग की स्कॉर्पियो को वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र के जलालपुर से बरामद कर लिया है, जिससे शव को ठिकाने लगाया गया था।

हालांकि, घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसएसटी ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की रात सरिता प्रकाश की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी और शव को स्कार्पियो से लाकर उसके मायके के दरवाजे पर फेंक दिया गया था।

मृतका के पिता जयप्रकाश महतो ने उसके पति करताहां थाना के करताहां बुजुर्ग निवासी सत्येंद्र कुमार सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतका के पति सत्येंद्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए करताहां और लालगंज थाना क्षेत्र में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार है।

गांव में उसके घर पर ताला लटका मिला। ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद से पूरा परिवार फरार है।
बरामद स्कॉर्पियो में मिले बाल और खून के धब्बे

घटना में इस्तेमाल में लाई गई स्कॉर्पियो बीते शनिवार की रात लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से बरामद की गई, जो पानापुर कांटी थाना में पदस्थापित एसआई संतोष रजक की बताई जा रही है। एफएसएल टीम ने वाहन की जांच की, जिसमें महिला के बाल और खून के धब्बे पाए गए।

इससे यह स्पष्ट हो गया कि इसी वाहन से नवविवाहिता का शव सोनपुर लाकर फेंका गया था। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद होने की बात सामने आई है।
सत्येंद्र पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

जानकारी के अनुसार कुमार पर वर्ष 2017 में शराब, 2022 में बिजली चोरी और 2024 में एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज है। आरोप है कि उसकी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक अच्छी पहुंच थी। वह जमीन की दलाली भी करता था और डर दिखाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर साझा करता था।

बताया जाता है कि एसआई संतोष रजक की करताहां में पदस्थापना के दौरान वह उनकी गाड़ी भी चलाता था। बताया जाता है कि उसने गांव के दलित वर्ग के एक व्यक्ति का घर बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया था। मामला हाइलाइट होने के बाद करताहां थाना में उसके विरुद्ध एससी-एसटी का मामला दर्ज हुआ था।
तीसरी शादी के बाद भी नहीं बदला व्यवहार

ग्रामीणों के अनुसार सरिता प्रकाश सत्येंद्र की तीसरी पत्नी थी। इससे पहले उसकी दो शादियां लालगंज और जंदाहा क्षेत्र में हुई थीं, जिनमें से एक विवाह से उसकी पांच वर्षीय बेटी भी है। दोनों पत्नियों को मारपीट कर भगा दिए जाने के आरोप हैं, लेकिन गरीब परिवार होने के कारण पहले कोई मामला दर्ज नहीं हो सका।

वहीं, तीसरी पत्नी सरिता प्रकाश की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक मृतका के पिता की करताहां क्षेत्र में जमीन है, जिसे सत्येंद्र अपने नाम कराना चाहता था। इसी को लेकर वह सरिता को लगातार प्रताड़ित करता था।

यह भी पढ़ें- दहेज के लिए गला घोंटकर विवाहिता को मारा, दारोगा की स्कॉर्पियो से मायके के दरवाजे पर फेंका शव; वीडियो वायरल


घटना में प्रयुक्त वाहन जलालपुर के प्रमोद बैठा के यहां जब्त कर लिया गया है। गाड़ी एसआई संतोष रजक की है। वे पहले करताहां में पोस्टेड थे। एसआईटी का गठन किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
-

गोपाल मंडल, एसडीपीओ, सदर टू


चिड़िया बाजार निवासी सरिता प्रकाश की शादी वैशाली जिले के करताहां में हुई थी। उनका शव घर के सामने लाकर फेंक दिया गया था। स्वजन ने पति, सास और सभी ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोनपुर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एसआईटी बनाई गई है, जिसमें एक डीआईयू के इंस्पेक्टर एवं एक इंस्पेक्टर सोनपुर और दो अन्य पदाधिकारी शामिल है। जिस दरोगा की गाड़ी का प्रयोग किया गया, उनकी भूमिका की जांच होगी। हर तरह से जांच होगी। जांच के पश्चात निर्णय लिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
-

नीलेश कुमार, डीआईजी,सारण रेंज
Pages: [1]
View full version: सरिता प्रकाश हत्याकांड में SIT गठित, तीन दिन बाद भी आरोपित की नहीं हो सकी गिरफ्तारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com