बयान लेते समय पुलिस के सामने वृद्ध की गिरकर मौत, स्वजन बोले, आरोपितों के दबाव में पुलिस ले रही स्टेटमेंट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Kanpur-News-(2)-1768750817005.webpसंवाद सहयोगी, खागा। सिलमी गांव में रविवार दोपहर डेढ़ बजे एक मुकदमे की विवेचना में बुजुर्ग वादी का बयान लेने गए दारोगा व पुलिस कर्मियों के सामने पूछताछ के दौरान वह गश खाकर गिर पड़े। सीएचसी में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। स्वजन ने मुकदमे की मांग को लेकर कोतवाली में घंटों हंगामा किया। देर शाम कार्रवाई के आश्वासन पर स्वजन शांत हुए।
किशुनपुर थाने के सिलमी गांव निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने एक सप्ताह पूर्व न्यायालय के आदेश पर 10 नामजद व पांच अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि पुत्र रजनीकांत को छिवलहा कस्बा स्थित एक कालेज में लिपिक की नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई।
बयान लेने उनके घर गए
कोतवाली में 11 जनवरी को दर्ज किए गए मुकदमे के विवेचक दारोगा केके सिंह व पुलिस कर्मी मुकदमा वादी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी का बयान लेने उनके घर गए। जहां पर बयान दर्ज कराते समय बुजुर्ग वादी गश खाकर गिर पड़े। जिससे पुलिस लौट गई। सीएचसी में लक्ष्मीकांत को मृत घोषित किए जाने के बाद दिवंगत के भाई संतकुमार त्रिपाठी, पत्नी उमा देवी व बेटी शैलजा राेते-बिलखते शव लेकर कोतवाली पहुंच गए।
स्वजन ने पुलिस के ऊपर आरोपितों के प्रभाव में आकर कार्रवाई का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा किया। एसडीएम अभिनीत कुमार व सीओ दुर्गेशदीप ने बताया कि पोस्टमार्टम आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]