Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

CCTV नहीं, विवादित पढ़ाई... ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में छात्र उत्पीड़न मामले में पिता ने लगाए गंभीर आरोप

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/OP-JINDAL-1768750347800.webp

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में छात्र उत्पीड़न का मामला। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, सोनीपत। ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में छात्र उत्पीड़न के मामले में छात्र के पिता ने दो प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यमुनानगर के रहने वाले छात्र के कारोबारी पिता विश्व बजाज ने दैनिक जागरण को बताया कि यूनिवर्सिटी में विवादित मुद्दे बंद कमरों में पढ़ाए जाते हैं, वहां पर सीसीटीवी तक नहीं होते। वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा कि हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयोग के पत्र का जल्द ही जवाब दे दिया जाएगा।
यह था मामला

आर्किटेक्ट प्रथम वर्ष के छात्र के यमुनानगर के रहने वाले पिता विश्व बजाज ने शिकायत दी है कि विवाद 31 अक्टूबर 2025 को उस समय शुरू हुआ जब उनके बेटे ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ पर एक निबंध लिखा। आरोप है कि इस विषयवस्तु को कुछ शिक्षकों ने वैचारिक रूप से आपत्तिजनक माना। 7 नवंबर, 2025 को “पालिटिक्स आफ रिप्रेज़ेंटेशन” पाठ्यक्रम की कक्षा में प्रधानमंत्री की तुलना एडोल्फ हिटलर से की गई और राष्ट्रीय सुरक्षा अभियानों को महज़ प्रचार और ब्रांडिंग बताया गया।

यह भी पढ़ें- सोनीपत के IMT चौराहे पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, अपराधी अंकित रिधाऊ के पैर में लगी गोली; हथियार बरामद

जब छात्र ने विरोध किया तो उसे जानबूझकर निशाना बनाया जाने लगा। उसे विषय में अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया। बाद में कुलपति स्तर की जांच में छात्र को फेल किया जाना अनुचित साबित हुआ। इसके बाद उसे उत्तीर्ण घोषित किया गया।

इसके बाद बिना किसी साहित्यिक चोरी के प्रमाण के, छात्र को ‘प्रोजेक्शन ड्राइंग’ विषय में फेल घोषित कर दिया गया। शिकायत में आरोप है कि 9 दिसंबर, 2025 को कार्यकारी डीन ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और इनकार करने पर पुन: अनुत्तीर्ण किया गया। छात्र ने केस दर्ज करवासने के लिए आनलाइन शिकायत दर्ज की, लेकिन सोनीपत पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
मानवाधिकार उल्लंघन पाए जाने पर होगी कार्रवाई

इसके बाद छात्र की शिकायत पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। आयोग ने यूजीसी, पुलिस आयुक्त और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से विस्तृत रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

छात्र के पिता विश्व बजाज ने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने बताया है कि यूनिवर्सिटी में प्रो. जैदी व प्रो. एकता चौहान विवादित विषय पढ़ाते हैं। सामान्य कक्षाओं में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन एसी कक्षाओं में सीसीटीवी नहीं होते।
विवादों से है पुराना नाता

कुछ समय पहले ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में डीयू के गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर पर विद्यार्थियों को विवादित विषय पढ़ाने के आरोप लगे थे। प्रो. विद्यार्थियों को मानव बम बनने, लिंक्डइन पर प्रोफाइल बनाने, लड़कियों को दोस्त बनाने को कहते थे। विद्यार्थियों के साथ हम्मास व दूसरे कइ्र विवादित विषयों पर चर्चाए की जाती थी।

मामले की शिकायत होने पर प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उसकी सेवाएं बंद कर दी गई थीं। इसके यूनिवर्सिटी में रैगिंग की कई शिकायतें सामने आईं। इसके बाद सबसे चर्चित विवाद सूटकेस की जांच में एक युवती का निकलना रहा था। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर आग की तरह फैला था।

यह भी पढ़ें- सोनीपत के खरखौदा में दो-तीन दिन बाद जा रही गाड़ी, घरों में सड़ रहा कूड़ा




हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयोग की ओर से पत्र मिला है। इसका अध्ययन किया जा रहा है। अघ्ययन के बाद जल्द ही इसका जवाब बनाकर भेज दिया जाएगा।
-

अंजू मोहन, प्रवक्ता, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत
Pages: [1]
View full version: CCTV नहीं, विवादित पढ़ाई... ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में छात्र उत्पीड़न मामले में पिता ने लगाए गंभीर आरोप

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com