समस्तीपुर में बस और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल, पुलिस पर हमला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/accident-in-samastipur-1768750971097.webpघटनास्थल पर पलटी बस, मौजूद थानाध्यक्ष, पुलिस बल व अन्य । जागरण
संवाद सहयोगी, विभूतिपुर (समस्तीपुर)। सड़क हादसे में दो युवकों के जख्मी होने के बाद लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि चालक, पुलिस अधिकारी और वीडियो बनाने वाले राहगीरों तक को दौड़ाकर पीटा। विभूतिपुर थाना क्षेत्र में रविवार को यह घटना हुई।
समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग में भरपुरा पेट्रोल पंप के समीप बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बसवालों की मनमानी रफ्तार और घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बस चालक को दबोचा और जमकर धुन दिया। बस में भी तोड़फोड़ की।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तक को नहीं छोड़ा। अपर थानाध्यक्ष शिव नारायण कुमार एवं दारोगा खुशबू कुमारी के हालात नियंत्रित और हंगामा करने वालों की पहचान के लिए मोबाइल में वीडियो बनाने के दौरान हमला कर दिया।
दोनों को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अपर थानाध्यक्ष के घुटने, आंख के ऊपरी हिस्से में चोट है, जबकि दारोगा के घुटने में चोट है।
हादसे में जख्मी युवकों की पहचान भरपुरा डीह वार्ड 11 निवासी श्याम चौधरी के पुत्र ओमप्रकाश चौधरी और पंकज चौधरी के पुत्र सुमित चौधरी के रूप में हुई है। ओमप्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हैं।
उन्हें सदर अस्पताल से डीएमसीएच (दरभंगा) रेफर कर दिया गया। उनका एक पांव कट गया है, कटे पांव को आटो से सदर अस्पताल भेजा गया था। सुमित प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जोरदार टक्कर में बाइक बस के दाहिने हिस्से में फंस गई थी।
इस दौरान 20 मीटर तक घिसटती गई। लोगों ने पीछा कर बस रोकी और चालक को उतारकर पिटाई कर दी। उसका भी निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।
राहगीरों से दुर्व्यवहार व मारपीट
लोगों का गुस्सा इस कदर था कि घटनास्थल के समीप मोबाइल में वीडियो या फोटो कैद करने के प्रयास में एक दर्जन राहगीर और मीडिया कर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया किया। कुछ राहगीरों के साथ मारपीट भी की गई।
काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ और आवागमन सामान्य हुआ। घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी पर हमले की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। समझाने के साथ कानूनी कार्रवाई का भी भय दिखाया गया।
करीब दो घंटे तक रहा जाम
दुर्घटना में दो गांवों के युवकों के जख्मी होने की सूचना के बाद ग्रामीणों के साथ स्थानीय लोगों ने रोसड़ा-समस्तीपुर पथ को घटनास्थल के समीप जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक जाम रहा। इससे राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क पर दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ लोग वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेने पर मजबूर हुए।
मोबाइल में कैद वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस असामाजिक तत्वों की पहचान कर रही है। जिस किसी ने हंगामा करते हुए कानून को हाथ में लिया और पुलिस पर हमला किया है, एक-एक को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।
सुनील कुमार झा,थानाध्यक्ष, विभूतिपुर
Pages:
[1]