LHC0088 Publish time Yesterday 22:27

हरियाणा से बंगाल भेजा जा रहा था 12 ऊंट, किशनगंज में हुई जांच तो खुले कई राज, यूपी का तीन तस्कर पकड़ा गया

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Twelve-camels-were-being-smuggled-from-Haryana-to-Bengal-via-Kishanganj-1768755741745.webp

किशनगंज में ऊंट बरामद किया गया, तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।



जागरण संवाददाता, किशनगंज। जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के हांडीभाषा मौधो के निकट वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक ट्रक से 12 ऊंट बरामद किया है। ऊंट हरियाणा से पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ऊंट को बंगलादेश भेजने की संभावना जताई है। इस मामले में पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।


सदर एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि कोचाधामन थाना पुलिस को सूचना मिली की कोचाधामन से किशनगंज की ओर जाने वाली सड़क मार्ग में ऊंट तस्करों द्वारा अवैध रूप से ऊंट की तस्करी की जाने वाली है।

सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसमें कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, पुअनि सरफराज आलम, परि पुअनि गंगा प्रसाद गुप्ता समेत अन्य शामिल थे। टीम द्वारा हांडीभाषा मौधो पक्की सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शुरू किया गया।

इसी क्रम में हांडीबासा मौधो पक्की सड़क की ओर से आ रही एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। वाहन चालक द्वारा ट्रक रोकने पर वाहन में लदे सामान के संबंध में पूछताछ की गई। जिसपर वाहन चालक घबराते हुए वाहन को खाली बताया। संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें से 12 ऊंट बरामद किया गया।

ट्रक को जब्त कर तस्कर उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव निवासी स्व. रियासत के पुत्र अमजद व अकलीम के पुत्र मु. सोयेब व बागपत जिले के दोगट थाना क्षेत्र के भडल निवासी स्व. गोरखा उर्फ अख्तर के पुत्र हासीम को गिरफ्तार किया गया।


एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि हरियाणा से ऊंट लेकर बंगाल के इस्लामपुर जा रहे थे। वहीं ऊंट को बेचा जाना था। उन्होंने बताया कि संभावना है कि ऊंट बांग्लादेश भेजा जाना था। जिसकी जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि मामला अवैध अंतरराष्ट्रीय ऊंट तस्करी के संगठित अपराध का लग रहा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर इस्लामपुर में किसके यहां ऊंट बेचा जाना था कहां से मंगाया गया था इसकी छानबीन शुरू कर दी है।
Pages: [1]
View full version: हरियाणा से बंगाल भेजा जा रहा था 12 ऊंट, किशनगंज में हुई जांच तो खुले कई राज, यूपी का तीन तस्कर पकड़ा गया

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com