घने कोहरे के कारण ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, छह यात्री घायल, लखनऊ-गोरखपुर हाई-वे पर हुआ हादसा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/download-1768756042743.webpसंवाद सूत्र, शुजागंज (अयोध्या)। घने कोहरे में रविवार भोर में ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर हो गई। हादसा लखनऊ–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौजागांव में हुआ। चीनी मिल से बगास लाद कर निकल रहा ट्रक सामने से आ रही डबल डेकर बस से भिड़ गया। बस जयपुर से गोरखपुर जा रही थी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जबकि बस में सवार यात्रियों में चीख–पुकार मच गई।हादसे में बस में सवार छह यात्री घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों में अंबेडकरनगर जिले के इब्राहीमपुर निवासी सोनी निगम, युवराज, साबरमती व जयपुर निवासी सुनील कुमार, दीपेंद्र व नेपाल के काठमांडू निवासी क्षितिजा भंडारी हैं। इनमें साबरमती, सुनील कुमार, दीपेंद्र और क्षितिजा की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय हाईवे पर दृश्यता बेहद कम थी।
नहीं दिखाई दे रही थी सड़क
कोहरे की मोटी चादर के कारण कुछ मीटर आगे तक भी सड़क दिखाई नहीं दे रही थी। अचानक सामने आए ट्रक को देख कर बस चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर मलबा फैल गया और पलटे ट्रक के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया।
रुदौली कोतवाल संजय मौर्य ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दो यात्रियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण घना कोहरा और कम दृश्यता प्रतीत हो रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवा कर यातायात बहाल करा दिया गया है।
Pages:
[1]