cy520520 Publish time Yesterday 22:27

रूपनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ली महिला की जान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/dead-body-(8)-1768756369690.webp

तेज रफ्तार कार ने ली महिला की जान। फाइल फोटो



संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी (रूपनगर)। नूरपुरबेदी–गढ़शंकर मुख्य मार्ग पर गांव कलवां मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।, जबकि एक अन्य महिला और कार सवार व्यक्ति घायल हो गए।

मृतक महिला के रिश्तेदार शरीफ मोहम्मद पुत्र गुलजारा, निवासी गांव थाना द्वारा दर्ज करावाए गए बयान के अनुसार, मृतका गुलशमा पत्नी मोहम्मद अनवर, निवासी जस्सड़ सुल्तान नगर, थाना सरूरपुर, जिला मेरठ (यूपी), अपनी 17 वर्षीय भांजी मुस्कान पुत्री शेर अली खान, निवासी गांव भलाण के साथ अपने किसी बीमार रिश्तेदार की कुशलक्षेम जानने के लिए कलवां मोड़ स्थित सुखमणि अस्पताल आई थीं।

जब वह अस्पताल पहुंचीं तो पता चला कि उनके रिश्तेदार को यहां से छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद वे लौट आईं। जब वह मुख्य सड़क पर बस अड्डे की ओर पैदल जा रही थीं, तभी कलवां मोड़ पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार के चालक ने संतुलन खो दिया।

अचानक झटके से कार के एयरबैग खुल गए, जिससे चालक को कुछ भी दिखाई नहीं दिया और उसकी कार उक्त महिला और उसकी भांजी से टकरा गई। इस दौरान गुलशमा का सिर कार के शीशे के अंदर धंस गया।

कुछ देर बाद जब चालक ने प्रयास करके गाड़ी रोकी और उतरकर देखा, तो महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि उसकी भांजी मुस्कान घायल हो गई। इसके अलावा इस हादसे में कार चालक के साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Pages: [1]
View full version: रूपनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ली महिला की जान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com