भागलपुर के JLNMCH में बार-बार बुलाने पर भी नहीं आए डॉक्टर, मरीज ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, जमकर हंगामा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/JLNMCH-news-1768756447071.webpमेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसीन वार्ड में मरीज की तड़प-तड़प कर हुई मौत। (जागरण)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के मेडिसिन विभाग के कमरा नंबर एक में भर्ती किडनी रोग से ग्रसित मरीज ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
मृतक के पुत्र ने बताया कि सुबह 7.30 बजे पिताजी को अचानक सांस लेने में परेशानी लगी। भागकर डॉक्टर और नर्स को बुलाने गया, पर कोई नहीं आया। समय पर इलाज नहीं मिलने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के पुत्र ने जमकर बवाल काटा।
नर्स के कमरे और डॉक्टर के चेंबर की गेट पर लात-घूंसे बरसाने लगे। स्थिति अराजक होते देख डर के मारे नर्स और अन्य स्टाफ दुबक गए। खुद को कमरे में बंद कर लिया। 25 से 30 मिनट तक यह स्थिति रही।
बाद में किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया गया। दुखद यह कि इस घटना और हंगामे की जानकारी ना तो एचओडी को दी गई और ना ही हॉस्पिटल मैनेजर को। दोनों ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया है।
कभी इमरजेंसी तो कभी विभाग की लगाते रहे दौड़
परिजनों के अनुसार मरीज की तबीयत बिगड़ने पर सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक हमलोग डॉक्टर को खोजते रहे। कभी विभाग जाते तो कभी इमरजेंसी। छह से सात बार हमलोगों ने इमरजेंसी में डॉक्टर को ढूंढा। नर्स को भी स्थिति की जानकारी दी पर सभी संवदेनशून्य बनी रहीं। इधर, हो-हंगामा के कारण मेडिसिन विभाग में भर्ती अन्य मरीजों और उनके स्वजनों को परेशानी हुई।
हंगामे की सूचना मुझे नहीं है। किसी ने इसकी जानकारी भी नहीं दी है। सोमवार को मामले की जानकारी ली जाएगी।
-
डॉ. राजकमल चौधरी , एचओडी, मेडिसिन
Pages:
[1]