deltin33 Publish time Yesterday 22:27

तरनतारन में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत और पत्नी घायल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/dead-body-(8)-1768756540379.webp

कार ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, तरनतारन। गांव दोदे नहर के पास शाम पांच बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक मनप्रीत सिंह की मौत हो गई। जबकि पत्नी राजबीर कौर घायल हो गई। थाना झब्बाल की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की अगली जांच की जा रही है।

गांव चीमा कलां निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि छोटा भाई 42 वर्षीय मनप्रीत सिंह पत्नी राजबीर कौर के साथ प्लैटीना बाइक नंबर पीबी 46 ई 7654 पर रिश्तेदारों के यहां हुई मौत के संबंध में शोक समारोह में भाग लेने अमृतसर गए। शाम को लौटते समय पांच बजे गांव दोदे स्थित अपरबारी दोआब नहर के पास आइ-20 कार नंबर पीबी 46 एन 9937 ने विपरीत दिशा से बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए, जिन्हें बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब चेरिटेबल अस्पताल गांव ठट्ठा में दाखिल करवाया गया। इलाज के दौरान मनप्रीत सिंह की मौत हो गई। सब डिवीजन तरनतारन के डीएसपी सुखबीर सिंह ने बताया कि थाना झब्बाल प्रभारी बलजीत कौर व ड्यूटी अधिकारी अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे। गुरप्रीत सिंह सोनू के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
Pages: [1]
View full version: तरनतारन में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत और पत्नी घायल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com