ऑनलाइन गेमिंग एप का जाल: रूस से ऑपरेट हो रहा था नोएडा का ठगी करने वाला कॉल सेंटर, नेपाली सरगना गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Arrest-(2)-1768653793950-1768658085410-1768658099302-1768671909977-1768671927986-1768752804452-1768752821565-1768756797329-1768756805210-1768756817809.webpप्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, नोएडा। श्रीनगर के लोगों को गेमिंग एप से ठगने पर रूस से ऑपरेट किये जा रहे नोएडा सेक्टर एक में संचालित कॉल सेंटर का रविवार को पर्दाफाश हुआ। गृह मंत्रालय के इनपुट पर फेज वन थाना पुलिस काल सेंटर तक पहुंची। पुलिस ने नेपाली सरगना को दबोचा।
म्यूल बैंक खाते की हो रही जांच
आरोपित के पास से चार सीपीयू, एक सर्वर, तीन राउटर, 10 पीएनटी फोन, रसियन कीबोर्ड, एक मोबाइल बरामद हुआ। आरोपित 2022 में दिल्ली से रूस जाकर ट्रेनिंग के बाद नोएडा आकर ठगी के नेटवर्क के लिए काम कर रहा था। पुलिस करोड़ों रुपयों की ठगी में संलिप्त म्यूल बैंक खाते और उसके साथियों की जानकारी कर रही है।
सेक्टर एक में चल रहा था काॅल सेंटर
ऑनलाइन बैटिंग एप से लोगों को जुआ खिलाकर ठगी करने के इनपुट पर नोएडा पुलिस ने जांच की। सेक्टर एक में काॅल सेंटर संचालित होता मिला। मौके से संचालक को दबोचा। डीसीपी साइबर सुरक्षा शैव्या गोयल ने बताया कि आरोपित की पहचान नेपाल उर्लावरी आठ मोरंग मोहल्ला के अनूप श्रेष्ठ के रूप में हुई। वह वर्तमान में सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में रहता है।
2022 में नेपाल से दिल्ली आया
पूछताछ में पता चला है कि वह 24 मई 2022 में नेपाल से दिल्ली आया था। उसके बाद नौकरी की तलाश में मास्को गया था। वहां पर काॅल सेंटर की नौकरी की। इसी दौरान 1एक्सबेट आनलाइन गेमिंग कंपनी कार्यालय प्रबंधन के संपर्क में आया। यहां पर अप्रैल 2025 तक नौकरी व ट्रेनिंग की।
कंपनी की रसियन अधिकारी लीजा ने जून 2025 में अनूप को रेडी एप की आइडी पर दिल्ली भेज दिया। उसका काम मीर पेगासिस कान्सेप्ट के पीटी फेबल टेक्नोलाजी नुसनतारा के साथ एग्रीमेंट कर 1एक्सबेट को टेक सपोर्ट देना था। वहां से आने पर रसिया से कंपनी प्रबंधन के संपर्क में रह कर बतौर निदेशक काम करने लगा।
देशभर में 1एक्सबेट के खिलाफ मुकदमे दर्ज
देश में रहकर प्रतिबंधित एप काे ऑनलाइन सर्वर के माध्यम से प्रमोट व संचालित करने लगा, जबकि थर्ड पार्टी एप रेडी गूगल स्टोर पर वेरिफाइड नहीं है। एप को एपीके फाइल से डाउनलोड किया जाता है। पिछले दिनों देशभर में 1एक्सबेट के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए। इसी जांच के दौरान रेडी एप के नेटवर्क का देश में संचालन होने का इनपुट मिला। श्रीनगर साइबर थाने में गेमिंग एप से ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ।
देश के बाहर रकम भेजने का भी काम
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है। ठग गेमिंग एप नेटवर्क के माध्यम से ठगने और ठगी की रकम को खपाने का भी काम कर रहा था। इसकी मदद से ठगी की रकम को देश से बाहर भेजना था। पुलिस आरोपित से मिली म्यूल बैंक खातों और नेटवर्क की जानकारी पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- जहरीली हवा से कराह रहा एनसीआर, देश के पांच सबसे प्रदूषित शहरों में चार एनसीआर के; दिल्ली का एक्यूआई 440 के पार
Pages:
[1]