मुंगेर में रंगदारी नहीं देने पर बुजुर्ग को गोली मारी, बेटे की हत्या की थी साजिश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Munger-Jamalpur-criminals-shot-a-man-for-refusing-to-pay-extortion-money-1768756588131.webpजख्मी सुरेन यादव अस्पताल में भर्ती
संवाद सहयोगी, मुंगेर। कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी मिर्जापुर में रविवार देर शाम आपराधिक गिरोह ने रंगदारी के विवाद को लेकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। बाइक से पहुंचे करीब छह बदमाशों ने सुरेन यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक चली गोलियों से मोहल्ला दहल उठा। फायरिंग के दौरान एक गोली सुरेन यादव के दाहिना हाथ में लगी, जिससे वे मौके पर घायल होकर गिर पड़े।
छोटी मिर्जापुर में हुई घटना
स्वजन ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने घर के बाहर से कई खोखे बरामद किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल ने बताया कि वह शाम में बरामदे में आग ताप रहे थे, तभी गांव के युवक बादल, पिंकेश, गुलशन समेत करीब छह लोग दो बाइक से पहुंचे और बिना किसी कहासुनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
बाइक सवार युवकों ने बरामदे में बैठे सुरेन यादव पर बरसाईं गोलियां
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे, जिसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। सुरेन यादव के अनुसार, करीब आठ दिन पहले उनके बेटे रंजीत की दुकान पर इन युवकों से झड़प हुई थी। आरोप है कि उन्होंने रंजीत से दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई थी।
बेटे की हत्या की थी साजिश
सुरेन का कहना है कि शनिवार को बदमाश रंजीत को मारने ही पहुंचे थे, लेकिन वह घर के अंदर रहने से बच गया। पुलिस ने शुरू की दबिश पुलिस ने आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वारदात गंभीर है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
Pages:
[1]