खुद को बताया होने वाला IAS, नियुक्ति पत्र भेजकर युवती से ठगे 75 लाख के जेवर और नकदी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/scam-cyber-crime-fraud-1768756939525.webpजागरण संवाददाता, कानपुर। ठग ने कल्याणपुर की युवती को जल्द खुद के आइएएस अधिकारी बनने और शादी का झांसा देकर जेवर-नकदी समेत 75 लाख रुपये हड़प लिए।
आरोपित ने युवती के वाट्सएप पर खुद के कानपुर में जिलाधिकारी पद पर नियुक्त होने का नियुक्ति पत्र भी भेजा और कहा कि परेशान न हो, अब यहीं पोस्टिंग हुई है।
सारे पैसों के नुकसान की भरपाई कर देगा, लेकिन बाद में बातचीत बंद कर दी। विरोध पर आरोपित ने घर में घुसकर उसे चाकू दिखा निजी फोटो प्रचलित कर बदनाम करने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपित और उसके साथियों समेत चार लोगों पर मुकदमा कराया है।
कल्याणपुर क्षेत्र के एक मुहल्ले की युवती के मुताबिक, शुक्लागंज निवासी दिवाकर मिश्रा उर्फ सत्यम के परिवार से पुराना परिचय है। दिवाकर के जरिए चकेरी के नीतेश पांडेय से मुलाकात हुई। नीतेश ने खुद को बैंक का फील्ड आफिसर बता दोस्ती की।
कुछ दिन बाद उसने वाट्सएप नंबर पर यूपीएससी के नाम से एक ई-मेल भेजी। उसने कहा कि आइएएस की परीक्षा पास कर ली है। अब जल्द एसडीएम बन जाऊंगा। उसने शादी करने का वादा भी किया। नीतेश ने यह भी कहा कि उसका साक्षात्कार होना है।
उसमें लाखों रुपये देने होंगे तभी चयन होगा। इसकी पुष्टि नीतेश के भाई जीतेश पांडेय व उसकी भाभी आकांक्षा ने भी की। युवती ने बताया कि जब दिवाकर को ये बात बताई तो उसने कहा कि वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाएगा, मदद करनी चाहिए।
इस पर नीतेश को वर्ष 2025 में 3.50 लाख रुपये दिए, फिर उसने 35 लाख और मांगे तो घर में रखे 23 लाख दे दिए, पर फिर भी रुपये कम होना बताया। नीतेश ने कहा कि पूरे रुपये नहीं दिए तो जमा किए रुपये डूब जाएंगे।
डरकर चांदी की सिल्ली गिरवी रखकर रुपये दिए और उसके बाद लगभग 450 ग्राम सोने के जेवर भी दे दिए। इस तरह से लगभग 75 लाख के जेवर-नकदी नीतेश को दी। आरोपित नीतेश ने सिक्योरिटी के लिए चेक भी दी। कुछ दिन बाद उसने जिलाधिकारी का नियुक्तिपत्र भी वाट्सएप पर भेज दिया।
कहा कि अब कानपुर में जिलाधिकारी के पद पर पोस्ट हो रहा हूं। बाद में उसने ट्रेनिंग पर जाने की बात कर बातचीत करना बंद कर दिया। उसका व्यवहार बदला तो शक हुआ।
विरोध किया तो 14 अक्टूबर,2024 को उसने घर में घुसकर चाकू दिखाई और गाली-गलौज कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी। इसके बाद पीड़िता ने नीतेश, दिवाकर, जीतेश पांडेय, आकांक्षा पर मुकदमा कराया। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]