Chikheang Publish time Yesterday 22:56

हनुमान जी की परिक्रमा लगाने वाले कुत्ते को इलाज के लिए भेजा दिल्ली, मैक्स हॉस्पिटल में हुई जांच-अल्ट्रासाउंड

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/bijnor-News--1768756992570.webp



संवाद सूत्र, नगीना। क्षेत्र के गांव नंदपुर में एक कुत्ता पिछले सात दिन से हनुमान जी की मूर्ति एवं मंदिर परिसर में चक्कर लगाकर परिक्रमा कर रहा है। कुत्ते के स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए प्रेमपथ एनिमल सेल्टर की टीम कुत्ते को इलाज एवं जांच के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले गई है। टीम के साथ गांव के दो व्यक्ति भी दिल्ली गए हैं। वहां पर कुत्ते की एमआरआइ, केएफटी व सीवीसी की जा रही है। उधर, मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और भंडारे चल रहे हैं।

नगीना-बढ़ापुर रोड स्थित गांव नंदपुर के नंदलाल देवता महाराज पर एक कुत्ते पिछले सात दिन से मंदिर की परिक्रमा कर रहा था। कुत्ते के स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए बिजनौर के गांव पैदा से प्रेमपथ एनिमल सेल्टर की टीम भी गांव पहुंच गई थी। टीम के डा. संध्या रस्तोगी, डा. अश्वनी चित्रांश, विशाल ने ग्रामीणों के सामने कुत्ते के स्वास्थ्य की चिंता को व्यक्त कर, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दिल्ली ले जाने का प्रस्ताव रखा। ग्रामीण की संस्तुति बनने पर टीम कुत्ते को दो ग्रामीण शक्ति सैनी व विजयपाल सैनी के साथ दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले गई।

जांच और अल्ट्रासाउंड कराए

प्रेमपथ एनिमल सेल्टर की टीम डा. अश्वनी चित्रांश ने फोन पर बात कि आज दिल्ली में कुत्ते की ब्लड संबंधी सीबीसी, एलएफटी, केएफटी की जांच व अल्ट्रासाउंड आदि कराए गए हैं। इस समय कुत्ते का ब्लड प्रेशर डाउन चल रहा है। सभी रिपोर्टर सामान्य होने पर एमआरआइ कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कुत्ता गांव कब वापस पहुंचेगी।

इसके बारे में अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है। इधर, गांव नंदपुर के ग्रामीण तुषार सैनी, अश्वनी सैनी, राजेंद्र सैनी, अमित सैनी, हिमांशु सैनी का कहना है कि सभी ग्रामीणों का मत है कि भविष्य में जब कभी भी यह कुत्ता की मौत होगी तो मंदिर के पास ही समाधि बनाई जाएगी। वहीं गांव नंदपुर से कुत्ते के दिल्ली जांच हेतु चले जाने के बाद भी ग्रामीणों का अभी भी गांव पहुंचना जारी है। मंदिर प्रांगण में कई खेल खिलौने की दुकान व मेला सा लगा हुआ है।
Pages: [1]
View full version: हनुमान जी की परिक्रमा लगाने वाले कुत्ते को इलाज के लिए भेजा दिल्ली, मैक्स हॉस्पिटल में हुई जांच-अल्ट्रासाउंड

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com