DDA के सस्ते घरों की खूब डिमांड, तीसरे चरण के सभी 679 फ्लैट पहले ही दिन बिके; करोड़ों का मिला राजस्व
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Flats-(1)-1768757253836.webpडीडीए जन साधारण आवास योजना-2025 के तीसरे चरण का सफल समापन संपन्न कर लिया।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने डीडीए जन साधारण आवास योजना-2025 के तीसरे चरण का सफल समापन संपन्न कर लिया। 15 जनवरी को शुरू हुई बुकिंग के पहले ही दिन सभी 679 फ्लैटों की 100 प्रतिशत बिक्री के साथ इसे जनता से उत्साहजनक रूझान मिला है।
ये फ्लैट नरेला ए1-ए4 (496 फ्लैट), नरेला जी-7/8 (130 फ्लैट), रोहिणी (50 फ्लैट) और नसीरपुर (3 फ्लैट) सहित विभिन्न इलाकों में बिके। तीसरे चरण से अनुमानित कुल राजस्व लगभग 86.81 करोड़ रुपये है, जो डीडीए की किफायती आवास पहलों में जनता के विश्वास को दर्शाता है।
नरेला डीडीए के प्रमुख आवासीय केंद्रों में से एक
डीडीए अधिकारियों के अनुसार नरेला उत्तरी दिल्ली में डीडीए के प्रमुख आवासीय केंद्रों में से एक है, जहां किफायती आवास, सुनियोजित बुनियादी ढांचे और भविष्य के विकास पर केंद्रित बड़े पैमाने पर आवासीय विकास कार्य चल रहा है।
यह क्षेत्र सुनियोजित क्षेत्रीय विकास, व्यापक सड़क नेटवर्क, औद्योगिक क्षेत्रों और शैक्षणिक संस्थानों की निकटता और दिल्ली की मास्टर प्लानिंग रूपरेखा में परिकल्पित दीर्घकालिक शहरी विस्तार का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें- PHOTOS: ज्ञान के महाकुंभ में टूटे सभी रिकॉर्ड, करोड़ों का हुआ ऐतिहासिक कारोबार; 20 लाख से अधिक पाठक पहुंचे
Pages:
[1]