BSF ने भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी को किया गिरफ्तार, गुरदासपुर में पूछताछ जारी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/arrest-(34)-1768757418396.webpBSF ने भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी को किया गिरफ्तार। फोटो जागरण
महेंद्र सिंह अरलीभन, डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत बीएसएफ की 113 बटालियन के जवानों ने भारतीय सीमा में घुस आए एक पाकिस्तानी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसएफ की 113 बटालियन की धणीया पोस्ट पर तैनात बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी को पकड़ा, जिसकी पहचान जाबिर सैदुल खान (60) पुत्र अबुला खान ग्राम बेगमपुरा, पाकिस्तान के रूप में हुई है।
उसने काला कुर्ता और हल्के भूरे रंग का पायजामा, नीला ब्लेजर, शॉल और पैरों में चप्पल पहन रखी थी। बीएसएफ द्वारा पकड़े गए इस पाकिस्तानी शख्स से पूछताछ की जा रही है।
Pages:
[1]