Chikheang Publish time Yesterday 22:56

रक्का और हसाका की ओर बढ़ रहे-कुर्द कमांडर, सीरिया में सेना ने तेल और गैस के बड़े भंडारों पर किया कब्जा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Syrian-army-PTI-1768757289034.webp

सीरियाई सेना का कब्जा। (पीटीआई)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीरियाई सेना ने पूर्वी दीर जोर प्रांत में स्थित उमर तेल क्षेत्र (देश का सबसे बड़ा) और कोनोको गैस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। सेनाएं इराक की सीमा से लगे तेल समृद्ध क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। यूफ्रेट्स नदी के पूर्व में स्थित इन तेल क्षेत्रों पर कब्जा, जो कुर्द नेतृत्व वाली सेनाओं के राजस्व का मुख्य स्त्रोत है, इस समूह के लिए बड़ा झटका था।

सेना रक्का और हसाका की ओर बढ़ रहे हैं, जो अमेरिकी समर्थित स्वायत्त कुर्द नेतृत्व वाले प्रशासन के अंतिम गढ़ हैं। कुर्द कमांडर ने सीरियाई संघर्षों में अमेरिका से पूरी ताकत से हस्तक्षेप करने का आह्वान किया।

सेना ने शनिवार देर रात तबका और उसके निकटवर्ती बांध के साथ-साथ रक्का के पश्चिम में स्थित प्रमुख फ्रीडम डैम (जिसे पहले बाथ डैम के नाम से जाना जाता था) पर भी नियंत्रण कर लिया। हालांकि, सीरियाई कुर्द अधिकारियों ने उन रणनीतिक स्थलों के नुकसान को स्वीकार नहीं किया है और कहा है कि बांध क्षेत्र के पास लड़ाई जारी है।
अमेरिकी हमले में अल-कायदा से जुड़ा आतंकी मारा गया

एएनआई के अनुसार, अमेरिकी सेना ने सीरिया में किए गए हमले में अल-कायदा से जुड़े आतंकी बिलाल हसन अल-जसीम को मारा गिराया। सीरिया में दिसंबर में अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर किए गए ISIS हमले से उसका सीधा संबंध था।

(समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
Pages: [1]
View full version: रक्का और हसाका की ओर बढ़ रहे-कुर्द कमांडर, सीरिया में सेना ने तेल और गैस के बड़े भंडारों पर किया कब्जा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com