प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी के साथ लड़की के परिजनों ने की मारपीट, पिलाया पेशाब
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/RAJ-(20)-1768757651219.webpप्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी के साथ लड़की के परिजनों ने की मारपीट (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलार क्षेत्र स्थित कजलीखेड़ा का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने राजस्थान के झालावाड़ स्थित गांव पहुंचा तो वहां युवती के स्वजनों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने बाटल में पेशाब भरकर युवक को पिलाया। साथ ही दिनभर की प्रताड़ना का वीडियो भी रिकार्ड किया और युवक के स्वजनों को भेज दिया।
उधर स्वजनों ने कोलार पुलिस से मामले की शिकायत की, जिसके बाद कोलार पुलिस ने राजस्थान की झालावाड़ पुलिस से संपर्क किया और रविवार को पीड़ित का रेस्क्यू किया गया। स्वजन उसे वापस घर लाने के लिए झालावाड़ पहुंचे हैं।
एक युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग
कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि 18 वर्षीय सोनू कोलार क्षेत्र के कजलीखेड़ा का रहने वाला है। वह प्राइवेट काम करता है।झालावाड़ जिले के ग्राम पुलोरो में रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार को सोनू युवती के गांव में उससे मिलने पहुंचा था। वहां युवती के स्वजनों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर उससे जमकर मारपीट की। साथ वीडियो बनाकर उसके स्वजनों को भेजा।
युवती को भोपाल लाया था सोनू, स्वजन ले गए थे साथ
पुलिस का कहना है कि सोनू करीब एक महीने पहले युवती को अपने साथ लेकर कोलार आया था। वह कुछ दिन यहां साथ में रहे। वहीं करीब 15 दिन पहले युवती के स्वजन यहां पहुंचे और समझाकर उसे अपने साथ लेकर वापस झालावाड़ गए थे। तीन दिन पहले युवती ने ही सोनू को काल कर गांव बुलाया और साथ ले जाने की बात कही। प्रेमिका के कहने पर सोनू राजस्थान पहुंचा था।
झारखंड बस हादसा: ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुई स्कूल बस, सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे ग्रामीण; 9 की मौत; 70 घायल
Pages:
[1]