तमिलनाडु में पोंगल के दौरान बुल रेस देखने गए एक शख्स की मौत, 27 घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Tamil-Nadu-Bull-Race-1768757947745.webpतमिलनाडु की बुल रेस में एक की मौत। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के गोविंदा रेड्डीपलयम गांव में पोंगल त्योहार के जश्न के हिस्से के तौर पर आयोजित बैल दौड़ के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 27 अन्य लोग घायल हो गए।
यह घटना पोंगल उत्सव से जुड़े पारंपरिक बैल दौड़ एरुथुविट्टल विझा के दौरान हुई, जिसमें गुस्सैल बैल दर्शकों की भारी भीड़ के बीच अखाड़े में दौड़ रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पहचान थिलागर (65) के रूप में हुई है, जो तिरुवन्नामलाई जिले के कन्नामंगलम के पास कट्टुकानूर गांव का रहने वाला था।
मौके पर ही हो गई बुजुर्ग व्यक्ति की मौत
वह पोंगल त्योहार पर अपनी बेटी भुवनेश्वरी से मिलने गोविंदा रेड्डीपलयम आया था और फिनिशिंग एरिया के पास खड़ा था। उसी वक्त एक बैल ने उसे सींग मार दिया। हमले की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
5 हजार से ज्यादा दर्शक हुए थे इकट्ठा
अरियूर के पास गोविंदा रेड्डीपलयम में बैल दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा बैलों ने हिस्सा लिया। वेल्लोर जिले और आस-पास के इलाकों से 5,000 से ज्यादा दर्शक इस पारंपरिक त्योहार को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे।
पुलिस ने बताया कि सातुवाचारी पुलिस इंस्पेक्टर विजयभास्करन समेत 27 लोग सांडों की टक्कर से मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए एक अस्थायी मेडिकल कैंप में फर्स्ट एड दिया गया।
पीड़ित का शव पोस्ट-मॉर्टम जांच के लिए अडुक्कमपराई के वेल्लोर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है। अरियूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: भारत के जलीकट्टू की तरह स्पेन की Bull Race को रोकने की उठ रही आवाजें, 10 की हो चुकी है मौत
Pages:
[1]