LHC0088 Publish time Yesterday 23:27

गया एयरपोर्ट पर CISF की बड़ी कार्रवाई, 2 संदिग्ध GPS ट्रैकर के साथ हिरासत में लिया गया विदेशी यात्री

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Gaya-Airport-1768759801032.webp

गया एयरपोर्ट। (जागरण)



संवाद सूत्र, बोधगया। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में सवार होने पहुंचे चिली के एक नागरिक के पास से दो संदिग्ध जीपीएस ट्रैकर बरामद किए गए हैं।

बिना वैध दस्तावेजों के इन उपकरणों को ले जाने के आरोप में यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे चिली का नागरिक वेस्ली एंड्रेस फरफान वाटर्स थाई एयरवेज की उड़ान संख्या टीजी 328 से बैंकॉक जाने के लिए गया एयरपोर्ट पहुंचा था।

अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान गेट पर हैंड बैगेज की स्क्रीनिंग के दौरान एक्स-रे मशीन पर तैनात स्क्रीनर एसआई को बैग में संदिग्ध उपकरण दिखाई दिए। शक होने पर बैग की भौतिक जांच की गई, जिसमें दो अत्याधुनिक गार्मिन जीपीएस ट्रैकर बरामद हुए।

सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा जब यात्री से इन उपकरणों को ले जाने से संबंधित वैध अनुमति या आधिकारिक दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। विमानन सुरक्षा नियमों के तहत बिना अनुमति इस प्रकार के उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है।

इसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानते हुए सीआईएसएफ ने यात्री को बरामद ट्रैकर के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय मगध मेडिकल थाना को सौंप दिया।

मामले की पुष्टि करते हुए गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि जीपीएस उपकरणों के साथ एक यात्री को पकड़ा गया है। सीआईएसएफ द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे मगध मेडिकल थाना गया को सुपुर्द कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विदेशी नागरिक इन जीपीएस ट्रैकर का उपयोग किस उद्देश्य से कर रहा था और क्या इसके पीछे कोई अन्य संदिग्ध गतिविधि जुड़ी हुई है।
Pages: [1]
View full version: गया एयरपोर्ट पर CISF की बड़ी कार्रवाई, 2 संदिग्ध GPS ट्रैकर के साथ हिरासत में लिया गया विदेशी यात्री

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com