धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का स्वागत, सांसद इंजन पर तो विधायक सीढ़ी पर दिखे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/MP-Dhulu-Mahto-1768760639828.webpधनबाद स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में सवार सांसद ढुलू महतो।
जागरण संवाददाता, धनबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सांतरागाछी-आनंदविहार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का धनबाद स्टेशन पर स्वागत किया गया। रेलवे की ओर से धनबाद स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद ढुलू महतो व स्थानीय विधायक राज सिन्हा पहुंचे।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/Dhanbad-MP-Dhulu-Mahto-1768760915639.jpg
आरपीएफ की ओर से प्लेटफार्म पर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किये गये थे। पर सांसद के पहुंचते ही उनके कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंच जाने से रेलवे की भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/Amrit-Bharat-1768760934819.jpg
अमृत भारत एक्सप्रेस के प्लेटफार्म तीन पर पहुंचते ही भीड़ संभालना मुश्किल हो गया। सांसद ट्रेन के इंजन पर सवार हो गये पर विधायक सीढ़ी तक ही पहुंच सके। सांसद ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी किया। 10 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन रवाना हो गई। एडीआरएम अमित कुमार, सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल, मिल्टन पार्थसारथी, जेडआरयूसीसी सदस्य पिंटू सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
राजधानी और दुरंतो लेट, 9:19 पर आई अमृत भारत
अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन रात 8:55 के बदले 9:29 पर धनबाद आई और 9:30 पर रवाना हुई। सियालदह-नई दिल्ली राजधानी और सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस भी विलंब से आई।
चालक व गार्ड बोले-हमारे लिए गौरव का क्षण
सांतरागाछी से धनबाद तक अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन लेकर चालक अजीत कुमार सिन्हा, सीनियर चालक एस चक्रवर्ती और गार्ड एस नंदी आये।
चालक व गार्ड ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उसे चलाना हमारे लिए गौरव का पल था। सांतरागाछी से धनबाद तक स्वागत भी यादगार रहा। धनबाद से डीडीयू तक धनबाद के चालक व गार्ड ट्रेन लेकर रवाना हुए। इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहन कुंभकार, संजय झा, जयप्रकाश सिंह, मिल्टन पार्थसारथी आदि उपस्थित थे।
Pages:
[1]