पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक, एहतियातन 30 स्कूलों में दो दिन बढ़ा अवकाश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Leopard-attack-1768760852145.webpसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग के नागदेव रेंज स्थित गुलदार प्रभावित बाड़ा गांव व आसपास क्षेत्र में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एहतियातन 30 विद्यालयों में अवकाश को दो दिन बढ़ा दिया है।
बाड़ा व चरधार संकुल के कुल 30 स्कूलों में सोमवार व मंगलवार को अवकाश रहेगा। इससे पहले इन विद्यालयों में शुक्रवार व शनिवार को भी अवकाश घोषित किया गया था।
गढ़वाल वन प्रभाग के नागदेव रेंज स्थित बाड़ा गांव में गुलदार ने बीते 15 जनवरी को नेपाली मूल के एक व्यक्ति को निवाला बना दिया था।
इसके बाद से क्षेत्र में लगातार गुलदार की धमक देखी जा रही है। शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
मुख्य शिक्षाधिकारी (सीईओ) पौड़ी नागेंद्र बर्त्वाल ने बताया कि गुलदार के छात्रों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसे देखते हुए बाड़ा व चरधार संकुल के 30 विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि संकुल बाड़ा में राप्रावि बाड़ा, चांदखेत, कमरगढ़, ओजली, पाबौ तल्ला, पणिया, पिसोली, सिंडी, जूनियर हाईस्कूल घुड़दौड़ी, हाईस्कूल केमधार बाड़ा, जीआइसी ओजली शामिल हैं।
इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर घुड़दौड़ी को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि संकुल चरधार के तहत राप्रावि ओणी, बमठी, चरधार, छतकोट, गजेंद्रपुर, गिरगांव, केसुंदर, क्यार्क, सिरोली, उफल्डा सहित जूनियर हाईस्कूल गिरगांव व छतकोट, हाईस्कूल चरधार व उफल्डा और जीआइसी क्यार्क में सोमवार व मंगलवार को अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ में नगर में घुसा गुलदार, तीन घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद किया पिंजरे में कैद
यह भी पढ़ें- चकराता में गुलदार का आतंक, 19 बकरियों को मार डाला; पशुपालक पर भी किया हमला
Pages:
[1]