उतरकाशी में कुत्ते की गर्दन दबोचे हुए कैमरे में कैद हुआ गुलदार, वीडियो इंटरनेट में हो रहा वायरल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Leopard-Kill-Dog-1768761298533.webpकुत्ते को दबोचे गुलदार।स्रोत वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता , उत्तरकाशी। जनपद में भालू के बाद गुलदार की धमक देखने को मिल रही है। बीते शुक्रवार रात एक गुलदार महिडांडा रोड पर आइटीबीपी कैंप के पास कुत्ते की गर्दन दबोचे हुए कैमरे में कैद हुआ।
इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो में गुलदार देर रात बीच सड़क पर गुलदार एक कुत्ते की गर्दन दबोचे नजर आ रहा है, कुत्ता गुलदार से जान बचाने के लिए काफी संघर्ष करता है। लेकिन अंत में गुलदार उसे घसीटता हुआ झाड़ियों में ले जाता है।
बता दें कि महिडांडा मार्ग पर पूर्व में भी गुलदार दिखाई दे चुका है, हालांकि उसने किसी मानव पर हमला नहीं किया। अब कुत्ते को शिकार बनाए जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने से लोगों में दहशत का माहौल है।
इधर, बाड़ाहाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि जंगली इलाका होने से यहां गुलदार सक्रिय रहता है। विभाग की ओर से भी देर शाम लोगों से क्षेत्र में अकेले न निकलने व सुरक्षा बरतने की अपील की जाती है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक, एहतियातन 30 स्कूलों में दो दिन बढ़ा अवकाश
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ में नगर में घुसा गुलदार, तीन घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद
यह भी पढ़ें- चकराता में गुलदार का आतंक, 19 बकरियों को मार डाला; पशुपालक पर भी किया हमला
किया पिंजरे में कैद
Pages:
[1]