Chikheang Publish time Yesterday 23:56

दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ बलवान शर्मा पर घर में घुसकर जानलेवा हमला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Crime-(23)-1768761966924.webp

दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ बलवान शर्मा पर अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया।



जागरण संवाददाता, नारनौल। शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में रविवार शाम दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ बलवान शर्मा पर अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या सात से आठ बताई जा रही है, जिनमें से तीन युवक घर के अंदर घुसे, जबकि अन्य बाहर निगरानी करते रहे।

पीड़ित बलवान शर्मा के अनुसार हमलावरों ने पहले उनका नाम पूछा और इसके बाद अचानक हमला कर दिया। आरोपितों ने हाथों में पहने कड़ों से हाथ और छाती पर कई वार किए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। बाहर खड़े हमलावरों के पास चाकू होने की बात भी सामने आई है। घटना के दौरान एक काली रंग की थ्री एक्स ओ कार भी मौके पर देखी गई।
डॉक्टरों ने उनके हाथों और छाती पर गंभीर चोटों की पुष्टि की

शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद स्वजन और स्थानीय लोगों ने बलवान शर्मा को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनके हाथों और छाती पर गंभीर चोटों की पुष्टि की है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी

घटना की सूचना मिलते ही सीआईए टीम और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, हालांकि अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने पीड़ित बलवान शर्मा से मोबाइल फोन पर बातचीत कर हालचाल जाना और आश्वासन दिया कि आरोपितों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जल्द गिरफ्तारी के निर्देश संबंधित टीमों को दिए हैं।

यह भी पढ़ें- KMP एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा! आपस में भिड़े पांच वाहन, अमेजन कंपनी के कंटेनर में जिंदा जले चालक-सह चालक
Pages: [1]
View full version: दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ बलवान शर्मा पर घर में घुसकर जानलेवा हमला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com