LHC0088 Publish time Yesterday 23:56

मुजफ्फरनगर में प्रदूषण पर शिकंजा, प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री और ईंट भट्ठा सील

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/factory-seal-1768762300474.webp



जागरण संवादाता, मुजफ्फरनगर। जनपद में रिफ्यूज ड्राइव्ड फ्यूल (आरडीएफ) को लेकर मचे बवाल के बीच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निरंतर कार्रवाई में लगा है। बोर्ड की टीम ने वहलना में प्लास्टिक से दाना बनाने की फैक्ट्री तथा जौला गांव में ईंट भट्ठे को सील किया है।

कार्रवाई से इकाईयों के संचालकों में अफरातफरी मची है। वहीं, उद्यमियों ने साफ कर दिया कि उनकी इकाइयों में नगर निकाय का ठोस अपशिष्ट (एमएसडब्ल्यू) नहीं जलाया जाएगा।

जनपद में किसान संगठनों ने भोपा रोड की औद्योगिक इकाईयों में प्रतिबंधित कचरा जलाने का विरोध कर रहे हैं, जबकि उद्यमी केवल अारडीएफ जलाना स्वीकर कर रहे हैं। इसको लेकर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जांच शुरू की है।

औद्योगिक इकाईयों से आरडीएफ के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भिजवाए हैं। साथ ही नियमों और मानकों की जांच आरंभ की है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी गीतेशचंद्रा ने सहायक अभियंता पर्यावरण कुंवर संतोष कुमार, अवर अभियंता राजा गुप्ता, संध्या शर्मा, लैब टेक्नीशियन आकाश जोशी, जेआरएफ मनीष, आलम खान की टीम बनाकर कार्रवाई कराई है।

टीम ने वहलना गांव के निकट दो वेस्ट पालीथिन, प्लास्टिक भंडारण एवं फैक्ट्री को सील किया है। यहां पर अवैध रूप से प्लास्टिक दाना तैयार किया जा रहा था। वहीं शारिक के मेटल ग्रेनिंग प्लांट और सुजडू के शाहिद के प्लांट को भी सील किया गया। वहीं शिकायत के आधार पर बुढ़ाना के गांव जौला राव ब्रिक्स फिल्ड नामक ईंट भट्ठे को सील किया गया। यह भट्ठा बिना अनुमति के चलाया जा रहा था।
अब इन पर कसा शिकंजा

उद्योगों में नहीं जलाया जाएगा एमएसडब्ल्यू

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के साथ उद्यमियों ने एडीएम प्रशासन को ज्ञापन दिया है। कहा कि एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि किसी भी पेपर मिल में एमएसडब्ल्यू का उपयोग नहीं किया जाएगा। मिलों में आरडीएफ का ही प्रयोग होगा।

भोपा रोड पर लगातार बढ़ती यातायात समस्या से निपटने के लिए निगरानी कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई, यातायात के सुचारू संचालन और आवश्यक सुधार कार्यों की निगरानी करेगी। चिमनियों से निकलने वाले धुएं को नियंत्रित करने के लिए तकनीकी सुधार चल रहा है।


प्रदूषण को लेकर विभागीय स्तर से जांच एवं कार्रवाई तेज की गई है। प्लास्टिक दाना बनाने के दो प्लांट, ईंट भट्ठे को सील किया गया है। सुजडू में अवैध रुप से संचालित इकाइयों को सील कर संचालकों को नोटिस दिए गए हैं। पेपर मिलों से लिए आरडीएफ के नमूने की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी

- गीतेशचंद्रा, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, मुजफ्फरनगर।

-दिलशाद
Pages: [1]
View full version: मुजफ्फरनगर में प्रदूषण पर शिकंजा, प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री और ईंट भट्ठा सील

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com