Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

दिल्ली को मिलेगी जाम से मुक्ति, छह प्रमुख स्थानों को बनाया गया ट्रैफिक जीरो टाेलरेंस जोन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/BUS-Stand-(1)-1768762607836.webp

दिल्ली को मिलेगी जाम से मुक्ति।



सौरभ पांडेय, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ती जाम की समस्या और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नए अभियान की शुरुआत की है। पुलिस ने शहर के छह ऐसे स्थानों का चयन किया है, जहां दिनभर वाहनचालकों को जाम से जूझना पड़ता है।

इन स्थानों को जीरो टाेलरेंस जोन बनाकर यहां दिनभर ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं जिससे जाम से राहत मिल सके। शनिवार से शुरू किए अभियान के बाद रविवार को सभी स्थानों पर लोगों को जाम से निजात मिल गई। बड़े जाम प्वाइंट आनंद विहार बस अड्डा के बाहर भी पुलिस टीमें तैनात रहीं और ट्रैफिक का संचालन सुचारू रहा।

दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने उन स्थानों को नो टोलरेंस जोन बनाया है जहां आए दिन जाम की शिकायत मिलती थी। आनंद विहार और अन्य स्थानों पर अवैध बस पार्किंग से जाम का मुद्दा दैनिक जागरण ने पिछले दिनों प्रमुखता से उठाया था। इन स्थानों पर बस, आटो और ई-रिक्शा चालक अवैध पार्किंग कर सवारी चढ़ाते-उतारते थे जिससे जाम लग जाता था।

अधिकारियों के अनुसार खास तौर पर सुबह और शाम को इन स्थानों पर जाम की लगातार शिकायतें आती थीं। जाम और अवैध पार्किंग के चलते यहां दुर्घटनाएं भी होती रहती थीं। ऐसे में पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने यहां विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया।
इन छह स्थानों को बनाया गया है जीरो टोलरेंस जोन

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिन छह स्थानों को जीरो टोलरेंस जोन के रूप में चिह्नित किया गया है, उनमें आनंद विहार आइएसबीटी व रेलवे स्टेशन, आजाद पुर मंडी चौक, बीकानेर चौक करोल बाग, जेबी टीटो मार्ग पंचशील एन्क्लेव, द्वारका मोड़ नजफगढ़ रोड और तीन मूर्ति गोल चक्कर शामिल हैं। अभियान के बाद सभी स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल गई।
कहीं 14 तो कहीं छह टीमें की गईं तैनात

संयुक्त आयुक्त ट्रैफिक मोनिका भारद्वाज ने बताया कि काफी रिसर्च के बाद पहले चरण में इन स्थानों को चिह्नित किया गया है और टीमों की तैनाती की गई है। आनंद विहार बस अड्डे के बाहर सबसे अधिक 14 टीमों की तैनाती की गई है। ऐसे ही कुछ स्थानों पर दस तो कुछ स्थानों पर छह टीमों की तैनाती की गई है। जरूरत के हिसाब से टीमों की संख्या घटाई-बढ़ाई जाएगी। सभी जोन पर पुलिस के साथ डीटीसी के कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है जो उनकी मदद करेंगे।
दो दिन में ही किए 2175 चालान, 23 वाहन जब्त

अधिकारियों के अनुसार इन स्थानों पर अवैध पार्किंग, स्टाप लाइन उल्लंघन और गलत दिशा में वाहन चलाने आदि के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। बीते दो दिन में ही इन स्थानों पर 2175 चालान किए गए हैं। इतना ही नहीं अवैध पार्किंग व अन्य नियमों के उल्लंघन के चलते 23 वाहनों को जब्त भी किया गया है। अधिकारियों के अनुसार लगातार यहां पर ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात हैं और कार्रवाई कर रही हैं। खासतौर पर सुबह और शाम को पीक आवर्स में टीमें लगातार सड़क पर रहती हैं और ट्रैफिक का सुचारू संचालन कर रहीं हैं।


ट्रैफिक पुलिस नियमों के उल्लंघन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारा उद्देश्य सुरक्षित और सुगम सड़कें सुनिश्चित करना है। इसी के तहत इस नए अभियान की शुरुआत की गई है। अब ये सभी छह जोन पूरी तरह से जाम फ्री हो गए हैं। - मोनिका भारद्वाज, संयुक्त आयुक्त ट्रैफिक
Pages: [1]
View full version: दिल्ली को मिलेगी जाम से मुक्ति, छह प्रमुख स्थानों को बनाया गया ट्रैफिक जीरो टाेलरेंस जोन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com