मुजफ्फरनगर में खेत में मिला नर कंकाल, तीन भाइयों पर प्रेम-प्रसंग में हत्या का लगा आरोप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/24_08_2025-kankal_24023473-1768763633206.webpजागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। एक युवक की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया था। अब युवक का कंकाल मिला है। पोस्टमार्टम के बाद डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया होगी।
गांव के एक युवक ने कंकाल को अपने भाई का बताते हुए थाने में बागपत के दोघट निवासी तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या का आरोप है।
गांव नगवा के खेत में रविवार दोपहर ग्रामीणों ने मानव कंकाल के अवशेष देखे। इंस्पेक्टर सुभाष अत्री पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कंकाल परीक्षण के लिए भेजा है। यह कंकाल गांव नगवा निवासी 22 वर्षीय सचिन पुत्र बरियाम का बताया जा रहा है।
सचिन एक माह से लापता था। 15 दिन पूर्व स्वजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी यह कहना संभव नहीं है कि अवशेष किसके हैं। परीक्षण के बाद ही इसका सही पता चल सकेगा।
उधर, इस मामले में सचिन के भाई विपिन ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी के एक रिश्तेदार की लड़की से सचिन के संबंध थे। वह दोनों आपस में बातचीत करते थे। जिसका विरोध लड़की का भाई गौरव, विराज, देव निवासी दोघट जनपद बागपत करते थे।
इसको लेकर उन्होंने सचिन के साथ मारपीट की थी। विपिन ने बताया कि आसपास मिले कपड़ों से पहचान हुई है। पुलिस ने विपिन की तहरीर पर दोघट निवासी तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि विपिन ने कपड़ों को देखकर कंकाल भाई का होने का दावा किया है। पोस्टमार्टम के बाद डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया होगी।
Pages:
[1]