Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में डंडे से पीटकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Crime-(23)-1768766207301.webp

युवक की डंडे से सिर पर वार कर हत्या।



जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गीता कालोनी थाना क्षेत्र में अचानक हुए विवाद में एक युवक की डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और वारदात मे प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9:49 बजे गीता कालोनी थाने में काल प्राप्त हुई। कालर ने बताया कि महिला का लोनी, गांधी नगर स्थित सर्वोदय स्कूल की बाउंड्री वाल के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत मे पड़ा है। जांच एएसआइ रणजीत सिंह को सौंपी गई।

मौके पर पहुचने पर एक व्यक्ति मृत अवस्था मे मिला, जिसके सिर पर गंभीर चोट थी और आसपास खून फैला हुआ था। मृतक की पहचान दनुआ उर्फ लालबत्ती उम्र 36 वर्ष, निवासी जिला हाथरस उत्तर प्रदेश के रूप में हुई । बताया गया कि मृतक मटका बनाने का काम करता था और रिक्शा भी चलाता था। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद शव को जीटीबी अस्पताल भेजा गया।
ढाबे पर शराब पीने के दौरान हुआ विवाद

घटना के बाद 62 वर्षीय शिकायतकर्ता खुशी राम, निवासी गीता कालोनी पुलिस के सामने आए। उन्होंने बताया कि वह गांधी नगर मे एसकेवी स्कूल की बाउंड्री वाल के पास फुटपाथ पर ढाबा चलाते है। रिक्शा चालक दनुआ और बंटी वहां आए और शराब पीते हुए दोनों के बीच कहासुनी व गाली गलौज होने लगी।

तभी बंटी ने पास मे पड़ा डंडा उठाया और दनुआ के सिर पर पूरी ताकत से वार कर दिया। दनुआ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बंटी निवासी गांव अतरौली, जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली को मिलेगी जाम से मुक्ति, छह प्रमुख स्थानों को बनाया गया ट्रैफिक जीरो टाेलरेंस जोन
Pages: [1]
View full version: पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में डंडे से पीटकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com