मेरठ में एटीएस-जम्मू कश्मीर पुलिस की छापामारी, स्लीपर सेल से जुड़े उबैद की तलाश तेज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/ATS-1768767291307.webpजागरण संवाददाता, मेरठ। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय बहलीम में छापा मारा। पूरे दिन दोनों टीम यहां आतंकी संगठन के स्लीपर सेल से जुड़े उबैद की तलाश की। वह लगातार वाट्सएप व अन्य इंटरनेट प्लेटफार्म पर उनसे चैट कर रहा था।
उसके न मिलने पर टीम उसके दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन युवक को चैट के जरिए आतंकी संगठन से जोड़ने व स्लीपर माड्यूल तैयार करने की तैयारी में जुटा था। छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस को दूर रखा गया।
रविवार सुबह एटीएस व जम्मू कश्मीर पुलिस कई गाड़ियों में मेरठ पहुंची और कोतवाली में आमद दर्ज कराई। इसके बाद दोनों टीम के 25 से ज्यादा सदस्यों ने सराय बहलीम निवासी उबैद की तलाश शुरू की।
उसके घर पर छापा मारा लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। टीम ने उसके भाई उजैर व एक नाबालिग भाई को हिरासत में लिया है। स्वजन से उवैद के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने कुछ भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया।
देर रात तक दोनों से एटीएस व जम्मू कश्मीर पुलिस पूछताछ कर उबैद तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। शहर में कुछ अन्य स्थानों पर भी उसकी तलाश में दबिश दी गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि उबैद कश्मीर के एक आतंकी संगठन के संपर्क में था।
वह वाट्एएप के साथ ही अन्य साइट पर इस आतंकी संगठन से चैट करता था। इसमें युवाओं को अपने साथ जोड़ने और संगठन का प्रसार करने की बात की जा रही थी। खुफिया विभाग को यह चैट हाथ लगी तो उन्होंने एटीएस व जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी दी।
चर्चा रही कि आतंकी संगठन वेस्ट यूपी में स्लीपर सेल तैयार कर रहा है। यूपी या दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उबैद की गिरफ्तारी के बाद ही इससे पर्दा उठ सकेगा।
एटीएस व जम्मू कश्मीर पुलिस ने आमद कराकर सराय बहलीम में छापेमारी की है। किसी के हिरासत में लेने व तलाश की जानकारी नहीं है। टीम शहर में है और छापेमारी कर रही है।
- जितेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर कोतवाली
Pages:
[1]