cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

मेरठ में प्रादेशिक सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में ठगी, फर्जी प्रवेश देने वाले तीन गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/girftaar-1760583326661-1768767465068.webp



जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रादेशिक सेना में भर्ती के नाम पर भोले भाले युवकों को ठगने वाले शातिर गैंग के तीन सदस्यों को एसओजी, स्वाट टीम व सदर बाजार थाना पुलिस ने पकड़ा गया है। दस सदस्य गैंग के इन तीनों सदस्यों ने 19 युवकों को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर 13 लाख रुपये वसूले और उन्हें सेना की मोहर लगे प्रवेश पत्र थमा दिए।

रविवार को वह परीक्षा देने आर्मी पब्लिक स्कूल पहुंचे तो जांच के दौरान पकड़े गए। युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जबकि सात अभी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। ठगी के शिकार तीन छात्रों ने आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस बाकी आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।

एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि डेढ़ माह पहले प्रादेशिक सेना में विभिन्न पदों के लिए परीक्षा हुई थी। इसमें लगभग 16 सौ छात्रों का चयन लिखित परीक्षा के लिए हुआ था। रविवार को इन्हीं छात्रों की लिखित परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल में थी।

परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र चेकिंग के दौरान 19 ऐसे छात्र मिले जिन्होंने परीक्षा नहीं दी थी या वह पूर्व परीक्षा में असफल हो गए थे। परीक्षा केन्द्र से तत्काल मिलिट्री इंटेलीजेंस व सदर बाजार थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ की तो छात्रों ने प्रवेश पत्र देने वालों के नाम बताए।

एसओजी, स्वाट टीम व सदर बाजार थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर रोहित पुत्र जालेन्द्र सिंह निवासी नंगला हरीसिंह मैनपुरी, करण उर्फ हरजीत सिंह पुत्र स्व. भूपेन्द्र सिंह निवासी दादन कालोनी थाना जिरकपुर मोहाली व बिजेन्द्र शर्मा पुत्र महावीर शर्मा निवास कंसाला रोहतक हरियाणा को कैंट क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। उनके बाकी साथी फरार हो गए।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए तीनों आरोपितों ने बताया कि उनके साथ फरूखाबाद निवासी धर्मेन्द्र, प्रताप, दिल्ली निवासी प्रदीप राठी, रोहतक निवासी दीप हुड्डा, सतीश समेत दस लोग है।

वह सेना में भर्ती कराने के नाम पर रुपये लेकर उन्हें फर्जी प्रवेश पत्र थमा देते हैं। 19 छात्रों में यूपी के कन्नौज, फरूखाबाद, फतेहपुर, हरियाणा व विभिन्न शहरों के है।

आरोपितों ने उनसे आनलाइन रुपये भी लिया है। सीओ कैंट नवीला शुक्ला ने बताया कि थाना सदर बाजार पर सौरभ पांडेय निवासी फरूखाबाद, उमाकांत व अनुराग निवासी कन्नौज ने अलग-अलग एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
Pages: [1]
View full version: मेरठ में प्रादेशिक सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में ठगी, फर्जी प्रवेश देने वाले तीन गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com