डिजिटल अरेस्ट कर महिला से 19 लाख रुपये किस प्रकार ठगे, समस्तीपुर से गिरफ्तार साइबर अपराधी ने उगले राज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/A-cybercriminal-was-arrested-from-Samastipur-1768768188383.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर में लगातार साइबर अपराध का मामला बढ़ता जा रहा है। साइबर अपराधी कई नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर रुपये बैंक से उड़े लेरहे हैं। हाल में डिजिटल अरेस्ट कर 18.70 लाख रुपये की ठगी मामले में भागलपुर साइबर पुलिस ने समस्तीपुर जिले के हसनपुर स्थित शाहपुर पटोरी के रहने वाले आरोपित अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर कोतवाली थानाक्षेत्र के चुनिहारी टोला की रहने वाली रत्ना गुप्ता ने केस दर्ज कराया था।
[*]चुनिहारी टोला की रहने वाली रत्ना गुप्ता को डिजिटल अरेस्ट कर घटना को दिया था अंजाम
[*]मोबाइल पर काल कर साइबर बदमाश खुद को नेशनल सीक्रेट डिपार्टमेंट का बता रहा था
[*]मनी लांड्रिंग का काम करने के रिकार्डिंग होने का झांसा देकर
[*]बेटा, बेटी को उठवा लेने व गिरफ्तारी करने की भी दे रहा था धमकी
उन्होंने पुलिस को बताया था कि चार जनवरी को अंजान नंबर से एक शख्स ने उनके मोबाइल पर काल किया। काल करने वाले शख्स ने बताया कि वह नेशनल सीक्रेट डिपार्टमेंट से बोल रहा है। मुंबई में पुलिस अधिकारी होने की बात कहने वाले उस शख्स ने कहा कि आप और संजय मिलकर मनी लांड्रिंग का काम करते हैं। उसने यह भी कहा कि आपकी रिकार्डिंग भी है। यही कहकर धमकाया और डिजिटल अरेस्ट कर लिया।
महिला और उसके पति का हस्ताक्षर करा व्हाट्सएप पर बांड भी मंगवा लिया। आधार की कापी ले ली। बेटा और बेटी को उठवा लेने की धमकी देते हुए कहा कि आपको अरेस्ट कराने में दो मिनट लगेगा। इज्जत मिट्टी में मिलवा दूंगा। डिजिटल अरेस्ट कर साइबर बदमाशों ने उनसे 18 लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिसिया पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपित ने इससे पूर्व कई लोगों से लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। उसका तार बिहार के अलावा झारखंड, बंगाल सहित देश के कई हिस्सों के साइबर बदमाशों से जुड़ा हुआ है।
Pages:
[1]