cy520520 Publish time 3 hour(s) ago

भागलपुर : डर कर अस्पताल से भाग गई गर्भवती, सड़क पर हो गया है प्रसव, बच्ची को दिया जन्म

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/bhagalpur-a-pregnant-woman-fled-hospital-without-receiving-treatment-1768772836755.webp

प्रतीकात्मक तस्वीर



संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम (भागलपुर)। भागलपुर जिले के अजगैवीनाथ धाम क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आ गया। एक महिला जो गर्भवती थी, वह अस्पताल में भाग गई। उसे इलाज कराने में डर लग रहा था। अस्पताल के कर्मचारी, नर्स व चिकित्सक ने काफी समझाया, यहां भर्ती हो जाओ। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहेगा। अस्पताल में उस महिला को इलाज कराने को कहा। साथ ही कहा कि प्रसव आज भी हो सकती है, इसलिए लापरवाही नहीं बरतें। चिकित्सक ने नर्स को स्लाइन चढ़ाने को कहा। महिला स्लाइन के नाम से ही डर गई और वह भाग गई।

जानकारी के अनुसार, कमरगंज पंचायत अंतर्गत जहांगीरा से प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल आई एक महिला बिना प्रसव कराए जबरन अस्पताल से निकल कर अपनी नानी के साथ घर के लिए चल दी। उक्त गर्भवती को अस्पताल में लाख समझाया गया कि आपको स्लाइन चढ़ाने के बाद आसानी से प्रसव हो जाएगा, लेकिन महिला किसी की बात नहीं मानी और टोटो पर बैठ कर घर के लिए चल दी। कुछ लोग महिला को मानसिक रूप से कमजोर होने की बात कर रहे थे।

घर लौटने के दौरान मुख्य चौक के समीप टोटो से उतरते ही सड़क किनारे उसने एक बच्ची को जन्म दिया। लोगों की भीड़ जुट गई। वहां सब्जी विक्रेता महिलाओं ने मानवता के नाते कपड़ा से घेरकर प्रसूता को रखा। अस्पताल को सूचना दी गई। अस्पताल से एंबुलेंस आई। नवजात एवं प्रसूता पुनः रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रसूता ने अपना नाम पूजा कुमारी है। महिला ने बताया कि मुझे पूर्व से एक पुत्र एवं एक पुत्री है।

अस्पताल में भर्ती प्रसुता और बच्ची अभी दोनों स्वस्थ है। इस घटना की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि ईश्वर की जो इच्छा होती है वही होती है। लेकिन लोगों ने कहा कि महिला को चिकित्सक की बात मान लेनी चाहिए थी।
Pages: [1]
View full version: भागलपुर : डर कर अस्पताल से भाग गई गर्भवती, सड़क पर हो गया है प्रसव, बच्ची को दिया जन्म

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com