cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

लखीसराय : सड़कों के लिए डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजिए, स्वीकृति तो हम दिला देंगे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Union-Minister-Rajiv-Ranjan-Singh-Lalan-Singh-arrived-in-Lakhisarai-1768775405954.webp

लखीसराय पहुंचे केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह



संवाद सहयोगी, लखीसराय। केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह रविवार को एकदिवसीय दौरे पर पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की दशकों पुरानी मांगों को पूरा करते हुए सुमन चौक से जखराज स्थान रामचंद्रपुर तक पांच करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से सड़क एवं हाई लेवल पुल निर्माण का शिलान्यास किया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने रामचंद्रपुर में नव निर्मित 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण उन्होंने रिमोट द्वारा किया। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार दियारा क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत फूलों की वर्षा से किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे।


सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि दियारा वासियों का स्नेह और प्रेम मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने स्पष्ट किया, दियारा का विकास मेरी जिम्मेदारी है, आप चिंता न करें। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार को निर्देशित किया कि क्षेत्र की सभी सड़कों के लिए डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजा जाए जिसकी स्वीकृति दिलाई जाएगी।


केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल को जिताने पर दियारा वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही किसानों और पशुपालकों को आर्थिक समृद्धि बढ़ाने के उपाय भी बताए। उन्होंने मटर, टमाटर और दूध की कीमतों को ध्यान में रखते हुए उत्पादन बढ़ाने और आमदनी बढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी। किसानों को उन्नत किस्म के बीज से टमाटर की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे मदर डेयरी रांची सीधे उनके खेत से टमाटर खरीदेगी और उन्हें अच्छी कीमत मिलेगी।


पशुपालकों के लिए उन्होंने सेक्स सार्टेड सीमेन टेक्नोलाजी अपनाने का सुझाव दिया। बताया कि जिले के चानन में 250 करोड़ रुपये की लागत से सेक्स सार्टेड सीमेन केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए जिलाधिकारी ने 80 एकड़ जमीन चयनित की है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के गठन पर जोर दिया और दियारा में चिलिंग प्लांट स्थापित करने की योजना की जानकारी भी दी।


केंद्रीय मंत्री ने मुड़वरिया पथुआ पथ, पिपरिया वलीपुर पाकर तर, पथुआ बिंद टोली, रहाटपुर सहित अन्य स्थानों पर चल रहे सड़क-पुलिया निर्माण कार्य की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में जो बाधा डालेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी प्रशासनिक क्षमता का इस्तेमाल करके सड़क योजना को पूरी कराएं। सभा की अध्यक्षता सीताराम सिंह ने की, संचालन राम पदारथ सिंह ने किया।

कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, एसपी अवधेश दीक्षित, एडीएम नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार सहित दर्जनों अन्य अधिकारी उपस्थित थे। लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने तिलक लगाकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गायक मुकेश भारद्वाज ने भी गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। लखीसराय जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रविरंजन कुमार उर्फ टनटन, रामशंकर शर्मा, गणेश प्रसाद सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह सहित दर्जनों लोगों ने केंद्रीय मंत्री को विशाल फूलमाला पहनाकर, बुके एवं चादर देकर स्वागत किया।
Pages: [1]
View full version: लखीसराय : सड़कों के लिए डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजिए, स्वीकृति तो हम दिला देंगे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com