Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का गाजियाबाद दौरा, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, दिए अहम निर्देश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/bRAJESH-1768777596066.webp

ब्रजेश पाठक ने रविवार को विकास भवन परिसर में मिशन शक्ति गैलरी का विधिवत लोकार्पण किया।



जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को विकास भवन परिसर में मिशन शक्ति गैलरी का विधिवत लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली, जिसमें योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अहम निर्देश देते हुए कहा कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं से लाभांवित किया जाए।

विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने जनपद में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी उद्यमी को कार्य में किसी प्रकार की समस्या न हो। एमएसएमई में पंजीकृत उद्यमियों को सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा माल की खरीद–फरोख्त में भी उन्हें सहयोग प्रदान किया जाए।

जल निगम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सभी की जिम्मेदारी है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सड़कों को नुकसान पहुंचाने वाले विभागों को नियमानुसार मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए गए।

पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाए तथा पंचायत सहायकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्र खुले रहें, पर्याप्त स्टाफ एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट वेंडरों को ऐसे स्थानों पर दुकानें उपलब्ध कराई जाएं जहां यातायात प्रभावित न हो।

स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक समान डिजाइन की दुकानों की व्यवस्था कर शहर की सुंदरता बढ़ाने पर जोर दिया गया। सेतु निगम, जल निगम, नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग को जनपद की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने तथा रुके हुए कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। स्कूलों में बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पीटी पीरियड में खेलकूद गतिविधियां अनिवार्य कर बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस मौके पर सांसद अतुल गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्षा ममता त्यागी, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, सीडीओ अभिनव गोपाल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, विधायक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बंदरों को पकड़ने की जिम्मेदारी अब वन विभाग की, निगम नहीं दिखाएगा \“हुड़की\“
Pages: [1]
View full version: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का गाजियाबाद दौरा, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, दिए अहम निर्देश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com