यूपी के इस जिले में एक माह बाद आज से खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, सुबह 10 बजे से 3 बजे तक होगा संचालन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/UP-school-timing-in-winter-changed-1768760080256.webpजागरण संवाददाता, बिजनौर। परिषदीय विद्यालय सर्दी की छुट्टी के बीच सोमवार से एक माह बाद खुलेंगे। कक्षा एक से आठ तक के बच्चे एक माह बाद स्कूल पहुंचेंगे।
स्कूलों का संचालन सुबह दस से तीन बजे तक होगा। अब सर्दी का प्रकोप बढ़ने की उम्मीद कम है। फिर भी अगर ऐसा होता है तो छुट्टी फिर से बढ़ाई जा सकती है।
घने कोहरे के कारण प्रशासन ने 18 दिसंबर से परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित करना शुरू कर दिया था। सर्दी के प्रकोप के बीच छुट्टी भी आगे बढ़ती रही। इसके बाद एक से 15 जनवरी तक परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था।
हालांकि कक्षा नौ से इंटर तक के विद्यार्थी भी बीते सप्ताह से ही स्कूल जाना शुरू हुए हैं। अब एक-दो दिन से धूप निकल रही है। मौसम को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि स्कूल खुलने में समय का पालन कराया जाएगा।
सर्दी में काफी दिन का अवकाश घोषित किया गया है। अब स्कूल खुलेंगे। स्कूल प्रशासन से समय का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
सचिन कसाना, बीएसए
Pages:
[1]