cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर, 10 की मौत और कई घायल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Spain-Train-Accident-1768778466787.webp

स्पेन में दो ट्रेनों की भीषण टक्कर।



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को दक्षिणी स्पेन में एक तेज रफ़्तार ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 10 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन उल्टी दिशा में ट्रैक पर चली गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई।

स्पेन की रेल संस्था ADIF ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके बताया कि मलागा और मैड्रिड के बीच शाम की ट्रेन पटरी से उतर गई और मैड्रिड से हुएलवा (जो स्पेन का एक और दक्षिणी शहर है) जा रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई।
कहां पर हुई यह घटना?

यह घटना स्पेन के कॉर्डोबा में एडम्यूज स्टेशन के पास शाम 5:40 बजे GMT (रात 11:10 बजे IST) हुई। ADIF ने बताया कि इर्यो 6189 मालागा-से-मैड्रिड ट्रेन एडम्यूज में पटरी से उतर गई और पास वाली पटरी पर चली गई। बगल वाली पटरी पर जो ट्रेन थी वह मैड्रिड से हुएल्वा जाने वाली ट्रेन थी और वह भी पटरी से उतर गई थी।
इन रूट्स पर सामान्य है सर्विस

इस घटना के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच हाई-स्पीड सर्विस बाधित हो गई है। इस बीच, मैड्रिड, टोलेडो, स्यूदाद रियल और पुएर्टोल्लानो के बीच कमर्शियल सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। इर्यो एक इटैलियन-संचालित प्राइवेट रेल ऑपरेटर है। अंडालूसिया इमरजेंसी सर्विसेज ने सोशल मीडिया पर बताया कि सभी रेल ट्रैफिक रोक दिया गया है और इमरजेंसी सेवाएं मौके पर पहुंच रही हैं।

इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रेन के पटरी से उतरने की एक ऐसी ही घटना थाईलैंड में हुई थी, जिसमें एक क्रेन गिरने से ट्रेन पटरी से उतर गई। इस घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, 29 लोगों की मौत; 64 से ज्यादा घायल
Pages: [1]
View full version: स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर, 10 की मौत और कई घायल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com