deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

प्रधानमंत्री आवास योजना : अधिकतर घरों का पंजीकरण महिलाओं के नाम, मि‍ली पहली किश्त तो खि‍ले लाभार्थियों के चेहरे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/SHN_51-1768756679959.webp



जागरण संवाददाता, सहारनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के 934 लाभार्थियों के खाते में एक लाख की पहली किश्त पहुंचते ही उनके चेहरों पर खुशी देखने लायक थी। किश्त व प्रमाण पत्र मिलने पर लाभार्थी कहते हुए नजर आए कि अब उनका पक्के आशियाने का सपना पूरा होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया।

सेठ गंगा प्रसाद महेश्वरी सभागार (जनमंच) में नगर निगम एवं डूडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रुप से सहारनपुर के 27 लाभार्थियों को जिलाधिकारी मनीष बंसल, नगरायुक्त शिपू गिरि, देवबंद के चेयरमैन विपिन गर्ग, सरसावा चेयरमैन प्रतिनिधि प्रमोद पंवार व विभिन्न निकायों के पार्षदों ने आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

नगरायुक्त शिपू गिरि, अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, पीओ डूडा विकास कुमार पाण्डेय ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. वीरेन्द्र आज़म ने किया। सहारनपुर के 934 लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के साथ एक लाख रुपये की प्रथम किश्त हस्तांतरित की गई।

इन लाभार्थियों में देवबंद क्षेत्र के 341, सहारनपुर क्षेत्र के 239, सरसावा के 97, गंगोह के 79, चिलकाना निकाय क्षेत्र के 64, अम्बहेटा के 63, बेहट के 23, छुटमलपुर के 22 तथा तीतरो निकाय क्षेत्र के 6 लाभार्थी शामिल है।

इससे पूर्व लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका अपना घर हो के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि योजना के तहत अधिकतर घरों का पंजीकरण महिलाओं के नाम पर या संयुक्त नाम से किया गया है, जिससे उन्हें नई ताकत और सशक्तिकरण मिल रहा है।
इन्होंने कहा


सरकार ने हमारे काफी पुरानी चल रही पक्के आशियाने की आस को पूरा किया है। मैं प्रदेश सरकार आभार जताता हूूं। एक लाख रुपये की पहली किश्त आने के बाद अब अपने आवास का काम शुरू करा सकूंगा।

टिंकू देवबंद।



आज हमारे पक्के आशियाने का सपना पूरा हुआ है। सरकार लगातार गरीबों का ध्यान रख रही है। पहली किश्त आने के बाद अब वह अपने आशियाने का काम शुरू कर सकेंगे। इसके लिए मैं सरकार की आभारी हूं।

ममता बेहट
Pages: [1]
View full version: प्रधानमंत्री आवास योजना : अधिकतर घरों का पंजीकरण महिलाओं के नाम, मि‍ली पहली किश्त तो खि‍ले लाभार्थियों के चेहरे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com