deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

19 से 25 जनवरी तक आद्रा मंडल में मरम्मत कार्य, कई ट्रेनें रद व मार्ग परिवर्तित

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/rail-Bokaro-1768788560344.webp

बोकारो, चंद्रपुरा सहित कई स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें होंगी प्रभावित।



जागरण संवाददाता, बोकारो। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य को लेकर 19 जनवरी से 25 जनवरी तक कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार 68077/68078 आद्रा–भागा–आद्रा मेमू ट्रेन 25 जनवरी को रद रहेगी।

वहीं 18019/18020 झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस 19 जनवरी को पूरी तरह रद कर दी गई है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और आंशिक प्रारंभ किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार 18019/18020 झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस 22 जनवरी को बोकारो स्टील सिटी में ही समाप्त एवं प्रारंभ होगी। इस दिन बोकारो स्टील सिटी से धनबाद के बीच ट्रेन का परिचालन नहीं होगा।

इसी प्रकार 13503/13504 बर्धमान–हटिया–बर्धमान मेमू एक्सप्रेस 19, 22 और 24 जनवरी को गोमो में ही समाप्त एवं प्रारंभ होगी तथा गोमो से हटिया के बीच इसकी सेवा रद रहेगी। इसके अलावा 68090/68089 आद्रा–मिदनापुर–आद्रा मेमू ट्रेन 23 और 25 जनवरी को गडबेता से ही प्रारंभ और वहीं समाप्त होगी।

इससे गरबेट्टा–मिदनापुर खंड में ट्रेन सेवा बाधित रहेगी। वहीं 68056/68060 टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम मेमू 20 जनवरी को आद्रा में ही समाप्त एवं प्रारंभ होगी और आद्रा–आसनसोल खंड में इसका परिचालन नहीं होगा।
यात्रीगण घर से निकलने से पहले इंक्वायरी कर लें

रेलवे के अनुसार 12802 आनंद विहार–पुरी एक्सप्रेस को 19, 22 और 24 जनवरी को समयानुसार चलने की स्थिति में चंद्रपुरा–राजबेरा खंड में लगभग 30 मिनट तक नियंत्रित किया जा सकता है।

वहीं 18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस 20, 21 और 24 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला–मुरी के स्थान पर चांडिल–गुंडा बिहार–मुरी मार्ग से संचालित की जाएगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की अद्यतन जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
Pages: [1]
View full version: 19 से 25 जनवरी तक आद्रा मंडल में मरम्मत कार्य, कई ट्रेनें रद व मार्ग परिवर्तित

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com