अब स्मार्ट फोन करेगा सर्वाइकल कैंसर की पहचान...IIT कानपुर और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने तैयार किया AI एप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/cervical-cancer-1768789036715.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
राज्य ब्यूरो, जागरण लखनऊ। स्मार्ट फोन सिर्फ वीडियो कॉल करने या रील देखने के ही काम नहीं आएगा। इसके उपयोग से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की पहचान भी करना संभव होगा। आईआईटी कानपुर और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने मिलकर काल्पएआई नाम से ऐसा एआई एप विकसित कर रहे हैं, जिससे महिलाओं को होने वाले बच्चेदानी के मुंह के कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) की पहचान स्मार्ट फोन से खींची गई एक फोटो से हो जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाली आशा और एएनएम के स्मार्ट फोन में भी इस एप को डाउनलोड करके महिलाओं की स्क्रीनिंग कराई जा सकेगी। इससे महिलाओं को जांच के लिए अस्पताल भी नहीं आना पड़ेगा, न ही उन्हें कोई दिक्कत होगी।
काल्पएआई एप विकसित कर रहे टैनप्रिश डायनामिक्स के संस्थापक अभय द्विवेदी ने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग एक प्रतिशत से भी कम है। देश में इसका औसत 1.9 प्रतिशत है।
इसका मुख्य कारण महिलाओं में जागरूकता न होना और अस्पताल जाकर जांच कराने से बचना है। काल्पएप इसी दिक्कत को दूर करेगा। उन्होंने बताया कि जागरूकता न होने के कारण सर्वाइकल कैंसर होने के बाद ही महिलाएं इलाज के लिए अस्पताल पहुंचती हैं।
उन्होंने बताया कि आमतौर पर सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए एसिटिक एसिड या सिरका लगाकर जांच की जाती है। इसके अलावा काल्पोस्कोपी जांच से बच्चेदानी के मुंह के पास की कोशिकाओं को लेकर जांच की जाती हैं। यह थोड़ी कष्टदायक प्रक्रिया है। काल्पएप इन सब दिक्कतों से महिलाओं को छुटकारा दिला देगा।
उन्होंने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज एप विकसित करने के लिए जरूरी मरीजों के आंकड़े उपलब्ध कराने में मदद कर रहा है। एसजीपीजीआई से भी मरीजों के आंकड़े साझा करने के लिए बातचीत हो गई है। लगभग 10 लाख मरीजों के आंकड़े के आधार पर काल्पएआई बीमारी की पहचान करेगा।
इससे यह भी पता लग जाएगा कि महिला को कैंसर है या नहीं। यदि कैंसर है तो वो किस स्टेज का है। यदि समय पर पता चल जाए कि सर्वाइकल कैंसर होने की आशंका महिला को है तो, उसे इलाज से ठीक किया जा सकता है। जून या जुलाई तक इस एप को लांच किया जाएगा।
Pages:
[1]