यूपी में SIR के तहत 6 फरवरी तक जमा होंगे दावे व आपत्तियां, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिया बूथों का जायजा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/UP-SIR-1768790829767.webpराज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत रविवार को चुनाव आयोग ने सभी बूथों पर दावे व आपत्तियों लेने के लिए विशेष अभियान चलाया। विशेष अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा सहित अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में मतदान केंद्रों में संचालित विशेष अभियान का जायजा लिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार की शाम गाजियाबाद की साहिबाबाद विधान सभा के पोलिंग बूथ में चल रहे अभियान को देखा। उन्होंने बताया कि दावे व आपत्तियां छह फरवरी तक ली जाएंगी।
अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के साथ-साथ जिलों में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थलीय भ्रमण कर निगरानी की।
इस दौरान मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता का आंकलन किया गया। यह भी सुनिश्चित किया गया कि बीएलओ निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को सूची पढ़कर सुनाएं। मृतक, स्थानांतरित, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि अथवा अन्य कारणों से चिह्नित मतदाताओं की जानकारी स्पष्ट रूप से साझा की जा रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा एसआईआर अभियान मतदाता सूची को अधिकतम शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, ताकि लोकतंत्र में कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने बूथ की मतदाता सूची अवश्य जांचें।
यदि नाम शामिल न हो या किसी प्रकार की त्रुटि हो तो फार्म-6, 7 अथवा 8 के माध्यम से समयबद्ध रूप से आनलाइन या आफलाइन दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराएं, ताकि मतदाता सूची और अधिक विश्वसनीय एवं सशक्त बनाई जा सके।
Pages:
[1]