नोएडा से अगवा MBA छात्र मैनपुरी में मुठभेड़ के बाद बचाया, दो बदमाश गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/mainpuri-kidnapping-case-1768790717570.webpपुलिस लाइन के सभागार में पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी देते एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह, साथ में सीओ भोगांव रामकृष्ण द्विवेदी। सौ. पुलिस।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। नोएडा से दो दिन पूर्व एमबीए के छात्र को अगवा कर ले जा रहे बदमाशों से किशनी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अगवा छात्र को बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक साथी फरार हो गया।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा, चाकू और थार कार बरामद कर ली है। पकड़े गए बदमाशों के बारे में एएसपी नगर ने जानकारी दी है। बदमाशों को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
किशनी पुलिस ने बदमाशों से तमंचा, चाकू और थार कार बरामद
पुलिस लाइन के सभागार में रविवार की दोपहर में एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह ने पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी की रात साढ़े 10 बजे के करीब नोएडा के जीरो प्वाइंट पर खड़े एमबीए के छात्र शिव सिंह निवासी न्यू इंदिरा कॉलोनी थाना कोतवाली फर्रुखाबाद को थार सवार तीन बदमाशों ने तमंचा और चाकू के बल पर अगवा कर लिया। उसकी पिटाई करते हुए फोन कर स्वजन से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। बदमाश शिव सिंह को आगरा, शिकोहाबाद, इटावा और मैनपुरी में घुमाते रहे।
एएसपी नगर ने दी जानकारी, आरोपितों को भेजा गया जेल, एक साथी फरार
सूचना के आधार पर किशनी थाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने इटावा-बेवर मार्ग पर सख्ती से वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने इटावा की ओर से आ रही थार कार को रोडवेज बस स्टैंड के निकट रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने कार को दौड़ा दिया। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए तो गोली टायरों में लगने के कारण कार अनियंत्रित हो गई।
पुलिस ने छात्र को मुक्त कराया, बदमाशाें के तीसरे फरार साथी की तलाश
इस बीच कार से उतरकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया और अगवा किए गए छात्र को मुक्त करा लिया। बदमाशों का तीसरा साथी भागने में सफल रहा। थाने लाकर पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम अब्दुल रहमान और विनय उर्फ लल्ला भइया निवासीगण कुम्हौल किशनी बताए। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, थार कार और चाकू बरामद किया है।
बदमाश छात्र के खाते से ले चुके थे 1.36 लाख की रकम
सीओ भोगांव रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि बदमाशों ने छात्र के स्वजन से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। वहीं बदमाशों ने छात्र के खाते से आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से करीब 1.36 लाख रुपये भी ले लिए। फिरौती न मिलने के कारण लगातार उसकी मारपीट कर ब्लेड से काटा भी गया।
छात्र शिव सिंह ने बताया कि बदमाश फिरौती न मिलने पर कनपटी पर तमंचा तानकर जान से मारने की भी धमकी दे रहे थे। अब पुलिस बदमाशों के भागे हुए साथी की तलाश में जुट गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है।
Pages:
[1]