जनवरी में AC खरीदना क्यों है सबसे स्मार्ट फैसला? 4 पॉइंट में समझिए
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Why-Buy-AC-in-January-1768793097214.webpजनवरी में AC खरीदना क्यों है सबसे स्मार्ट फैसला? 4 पॉइंट में समझिए
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। साल के पहले महीने यानी जनवरी में एयर कंडीशनर खरीदने की बात बहुत से लोगों को हैरान कर सकती है, लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि यही महीना आपकी जेब को सबसे ज्यादा राहत दे सकता है। अगर आप गर्मियों के शुरू होने से पहले AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जनवरी 2026 आपके लिए बेस्ट टाइम हो सकता है।
दरअसल बहुत से लोग आज भी AC खरीदने के लिए मार्च या अप्रैल तक इंतजार करते हैं, लेकिन ऑफ-सीजन में खरीदारी करने से न सिर्फ आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है, बल्कि ज्यादा ऑप्शन्स और इंस्टॉलेशन की टेंशन लगभग न के बराबर हो जाती है। इस वक्त न तो भीड़ रहती है और न ही आपको इंस्टॉलेशन के लिए वेट करना पड़ेगा। साथ ही अभी आपको Republic Day सेल के दौरान कई मॉडल्स पर तगड़े डिस्काउंट भी मिल जाएंगे। चलिए जानें कि जनवरी में AC खरीदना क्यों सबसे स्मार्ट फैसला है।
ऑफ-सीजन में प्राइस कम
ऐसा देखा गया है कि जनवरी में AC की डिमांड लगभग न के बराबर हो जाती है। इसी कारण कंपनियां पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए कीमतें काफी ज्यादा कम कर देती हैं। जबकि गर्मियों में डिमांड बढ़ते ही दाम आसमान छूने लग जाते हैं। यानी अभी खरीदेंगे तो आपको सीधा बचत होगी।
Republic Day सेल में भारी ऑफर्स
इतना ही नहीं इस वक्त Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर Republic Day Sale जारी है। इन सेल में आपको बड़े डिस्काउंट, पुराने AC पर अच्छा एक्सचेंज वैल्यू और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इसके अलावा बैंक कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट जैसे फायदे भी आपको सेल में मिल सकते हैं। इस तरह आप प्रीमियम AC भी बजट में खरीद सकते हैं।
इंस्टॉलेशन में कोई झंझट नहीं
ऐसा भी देखा गया है कि ठंड के मौसम में AC टेक्नीशियन के पास काम कम होता है। जिसकी वजह से इंस्टॉलेशन जल्दी हो जाता है। साथ ही फिटिंग बेहतर होती है और गैस लीक या मिसफिटिंग जैसी गलतियां भी कम होती हैं। जबकि दूसरी तरफ गर्मियों में यही काम कई दिनों की वेटिंग और जल्दबाजी में होता है।
मनचाहा मॉडल खरीदें
इसके अलावा जनवरी में नए मैन्युफैक्चरिंग मॉडल का स्टॉक भरपूर रहता है और भीड़ नहीं होती। इसलिए आप अपना पसंदीदा ब्रांड, सही टन कैपेसिटी और वांटेड फीचर्स वाला मॉडल अपने लिए आसानी से खरीद सकते हैं। जबकि गर्मियों में लिमिटेड स्टॉक के कारण मनचाहा मॉडल मिलना मुश्किल हो सकता है।
यह भी पढ़ें- OnePlus का 7100 mAh बैटरी वाला 5G फोन सिर्फ 22,999 में, सेल में मिल रही है बड़ी डील
Pages:
[1]