Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

ट्रंप की मंत्री के ऑफिस में मिली शराब, सरकारी खर्चे पर जूनियर को स्ट्रिप क्लब भी लेकर गई; जांच के आदेश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/us-(2)-1768797291135.webp

जांच में अफेयर की अफवाहों से लेकर ट्रैवल फ्रॉड तक की बातें सामने आ रही हैं। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की श्रम मंत्री लोरी चावेज-डेरेमर पर चल रही जांच में सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि उनके ऑफिस में शराब का \“स्टैश\“ रखा हुआ था और उन्होंने आधिकारिक यात्रा के दौरान अधिकारियों को स्ट्रिप क्लब ले जाकर बड़ा विवाद खड़ा किया। यह जांच अब और गहरा रही है। इस जांच में अफेयर की अफवाहों से लेकर ट्रैवल फ्रॉड तक की बातें सामने आ रही हैं।

इस जांच में पुष्टि हुई है कि मंत्री के एक अधिकारी से \“अनुचित\“ रिश्ते की अफवाहें महीनों पहले चर्चा में थीं, लेकिन उनके चीफ ऑफ स्टाफ जिहुन हान ने उन्हें खारिज कर दिया। अब हान और उनकी डिप्टी रेबेका राइट को सोमवार को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
कम से कम एक दर्जन लोगों से पूछताछ

द न्यूयॉर्क पोस्ट ने सबसे पहले इस शिकायत का खुलासा किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि चावेज-डेरेमर ने हान और राइट से आधिकारिक यात्राओं का बहाना बनवाकर \“ट्रैवल फ्रॉड\“ किया। इसके साथ ही, ऑफिस में दिन के समय शराब पीने और स्टाफ पर दबाव डालने का आरोप भी था। अब तक कम से कम एक दर्जन लोगों से पूछताछ हो चुकी है।

वहीं पूछताछ में एक नया मामला भी सामने आया है। अप्रैल 2025 में ओरेगन की आधिकारिक यात्रा के दौरान चावेज-डेरेमर ने अपने अधिकारियों को पोर्टलैंड के बाहर एंजेल्स पीडीएक्स नाम के स्ट्रिप क्लब में ले गईं थीं।
अफेयर की अफवाहें या सच?

श्रम विभाग के इंस्पेक्टर जनरल अब सभी सबूतों की तलाश कर रहा है। इसमें चावेज-डेरेमर और उनके कथित प्रेमी के बीच वाशिंगटन डीसी अपार्टमेंट और लास वेगास होटल में कम से कम पांच मुलाकातों की वीडियो फुटेज शामिल है। वह अधिकारी अब प्रशासनिक छुट्टी पर है और टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुआ।

श्रम विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, “विभाग आंतरिक या कर्मचारी मामलों पर टिप्पणी नहीं करेगा। सचिव विभाग के मिशन को पूरा करने और अमेरिकी श्रमिकों का समर्थन करने पर केंद्रित हैं।“

यह भी पढ़ें: मादुरो की नाक के नीचे से कैसे भागी थीं नोबेल प्राइज विनर मचाडो? \“ऑपरेशन गोल्डन डायनामाइट\“ का वीडियो वायरल
Pages: [1]
View full version: ट्रंप की मंत्री के ऑफिस में मिली शराब, सरकारी खर्चे पर जूनियर को स्ट्रिप क्लब भी लेकर गई; जांच के आदेश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com