गरुड़ पुराण सुनकर लौट रहे व्यक्ति की कार खाई में गिरी, चालक की मौत, दो घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/ââBirni-Road-Accident-1768797226837.webpचिताखारो–खेदवारा नदी पुल के समीप खाई में गिरी कार।
जागरण संवाददाता, बिरनी (गिरिडीह)। Birni Road Accident: भरकट्टा ओपी क्षेत्र के खेदवारा गांव में समधिन के श्राद्धक्रम में गरुड़ पुराण सुनकर एक व्यक्ति रविवार रात करीब नौ बजे अपनी कार से चिताखारो स्थित घर लौट रहा था। इसी दौरान चिताखारो–खेदवारा नदी पुल के समीप कार (जेएच 10सी 9569) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक सह मालिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार के खाई में गिरते ही जोरदार आवाज हुई। ठंड के कारण ग्रामीण अपने-अपने घरों में थे, लेकिन आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो देखा कि कार खाई में पड़ी है और उसमें सवार लोग चिल्ला रहे हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना ओपी प्रभारी अमन सिंह, मुखिया कंचन देवी के ससुर ईश्वर मंडल और पंसस सुनीता देवी के पति राजू मंडल को दी।
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनके सहयोग से खाई में गिरी कार से चालक समेत अन्य लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। पहचान होने पर मृतक की पहचान चिताखारो निवासी 58 वर्षीय सुकर मंडल के रूप में हुई। घायलों में वेराहीटांड़ निवासी 40 वर्षीय मनोज मरांडी और उनका एक रिश्तेदार शामिल है। स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को निजी अस्पताल ले गए।
निजी अस्पताल में चिकित्सक ने सुकर मंडल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन शव को घर ले गए, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ओपी प्रभारी ने रात में ही शव को अपने कब्जे में ले लिया और सोमवार को विधिसम्मत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक सुकर मंडल के समधी चुरामन मंडल का घर इसी ओपी क्षेत्र के खेदवारा गांव में है। चुरामन मंडल की पत्नी के श्राद्धक्रम में गरुड़ पुराण सुनने के बाद सुकर मंडल रविवार देर रात अपनी कार से घर लौट रहे थे। घर से करीब पौन किलोमीटर पहले ही उनकी कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई।
मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। सभी बालिग हैं। बड़े पुत्र और पुत्री का विवाह हो चुका है। मृतक की पत्नी जसिया देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है।
Pages:
[1]