cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

Sonipat News: मारुति सुजुकी बुटाना ITI छात्रों को देगी हाई-स्किल ट्रेनिंग, युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Jobs-1768797887180.webp

मारुति सुजुकी और बुटाना आइटीआइ में हुआ करार, युवाओं के रोजगार की खुली राह

जागरण संवाददाता, गोहाना : आटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी ने तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की नींव मजबूत करने को महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कंपनी ने गोहाना क्षेत्र के गांव बुटाना स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के साथ करार किया है, जिसके तहत विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ उच्च दक्षता वाला व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के अनुरूप तैयार करना है, ताकि वे पासआउट होने के बाद सीधे रोजगार के लिए सक्षम बन सकें।

गांव बुटाना स्थित आइटीआइ में पांच प्रमुख ट्रेडों के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें मोटर मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, फिटर और डीजल मैकेनिक ट्रेड शामिल हैं। यहां टर्नर ट्रेड में 20 सीटें हैं और बाकी की ट्रेडों में 40-40 सीटें हैं। इन ट्रेडों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक, नई मशीनों और इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाली कार्य प्रणालियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे विद्यार्थी पढ़ते-पढ़ते ही उद्योग की वास्तविक जरूरतों से परिचित हो सकेंगे। प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी के प्रशिक्षक और तकनीकी विशेषज्ञ समय-समय पर यहां पहुंचेंगे और आधुनिक मशीनों, नई तकनीकों और कार्यप्रणालियों से विद्यार्थियों को अवगत कराएंगे। इससे विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं बल्कि उद्योग का वास्तविक अनुभव भी मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान फोकस इंडस्ट्री स्टैंडर्ड, सेफ्टी नाम्र्स, क्वालिटी कंट्रोल और आधुनिक टूल्स के सही उपयोग पर रहेगा। इससे विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता बढ़ेगी और वे पासआउट होने के बाद सीधे फैक्ट्री या वर्कशाप के माहौल में काम करने के लिए तैयार रहेंगे। मारुति सुजुकी द्वारा यहां पर करोड़ों रुपये खर्च करके प्रशिक्षण के लिए अति आधुनिक मशीनें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां प्रशिक्षित निपुण विद्यार्थियों के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे।



-- -

खरखौदा में शुरू हो चुका है प्लांट

मारुति सुुजुकी द्वारा गुरुग्राम के बाद सोनीपत के खरखौदा में प्लांट शुरू किया जा चुका है। भविष्य में इसके विस्तार की भी योजना है। प्लांट के विस्तार के साथ-साथ यहां बड़ी संख्या में कुशल मेकेनिकों और तकनीकी कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बुटाना आइटीआइ के साथ यह अनुबंध किया है। मारुति सुुजुकी ने प्रदेश की चार आइटीआइ से ऐसा अनुबंध किया, जिसमें से बुटाना आइटीआइ एक है। रोहतक स्थित हसनगढ़ आइटीआइ से भी अनुबंध किया गया है।





-- --

विद्यार्थियों को अपने कार्य क्षेत्र में निपुण बनाने के लिए अनुबंध किया गया है। मारुति सुजुकी से अनुबंध होने से विद्यार्थियों को बहुत फायदा होगा। पासआउट होने पर नौकरी में भी वरीयता मिलेगी। जल्द बड़े स्तर पर कार्यक्रम होगा, जिसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

- अजय खोखर, प्राचार्य, आइटीआइ बुटाना
Pages: [1]
View full version: Sonipat News: मारुति सुजुकी बुटाना ITI छात्रों को देगी हाई-स्किल ट्रेनिंग, युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com