Patna NEET छात्रा की मौत ने खोली राजधानी की परतें, पप्पू यादव का आरोप- बड़ी मछलियों को बचाने की साजिश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/pappu-yadav-1768797801376.webpपप्पू यादव ने पटना में कुकुरमुत्ते की तरह फैल चुके हॉस्टल और लॉजों पर सवाल
डिजिटल डेस्क, पटना। पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत अब सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं रह गया है, बल्कि यह राजधानी में पनप रहे कथित अवैध तंत्र, राजनीतिक संरक्षण और प्रशासनिक चुप्पी पर बड़ा सवाल बनकर खड़ा हो गया है। इस मामले को लेकर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव सबसे मुखर आवाज बनकर सामने आए हैं। उन्होंने सरकार, पुलिस और तथाकथित “सफेदपोश संरक्षकों” पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो सच्चाई कभी सामने नहीं आएगी।
पप्पू यादव ने पटना में कुकुरमुत्ते की तरह फैल चुके हॉस्टल और लॉजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इन पर सरकार का नियंत्रण क्यों नहीं है। उन्होंने सीधे तौर पर आशंका जताई कि इन ठिकानों को प्रभावशाली और रसूखदार लोगों का संरक्षण प्राप्त है।
यादव ने कहा कि रात होते ही लॉजों के बाहर बड़ी-बड़ी गाड़ियों का लगना कोई सामान्य बात नहीं है। यह पूरे नेटवर्क की ओर इशारा करता है, जिसे जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।
छात्रा की मौत के बाद पप्पू यादव देर रात एक निजी अस्पताल पहुंचे और समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने दावा किया कि इलाज के दौरान छात्रा होश में आई थी, लेकिन उसे जबरन वेंटिलेटर पर डाल दिया गया।
उनका आरोप है कि इस दौरान परिवार के सदस्यों को आरोपी मनीष रंजन के गार्ड ने उलझाए रखा। पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है और जानबूझकर आरोपी को रिमांड पर नहीं लिया जा रहा, ताकि उसके जरिए \“बड़ी मछलियों\“ तक न पहुंचा जा सके।
उन्होंने मांग की कि सभी सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किए जाएं और आरोपी को रिमांड पर लेकर यह पता लगाया जाए कि इस पूरे मामले के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पप्पू यादव ने यहां तक कहा कि यह सिर्फ हत्या का मामला नहीं, बल्कि एक संगठित अपराध और कथित सेक्स रैकेट से जुड़ा मामला हो सकता है, जिसकी परतें खुलनी बाकी हैं।
इस बीच, नीट छात्रा की मौत को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने पटना में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है।
यह प्रदर्शन इनकम टैक्स चौराहे पर किया जाएगा, जिसमें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और पार्टी के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया है कि वे छात्रा को न्याय दिलाने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह पीड़ित परिवार से मिलने जहानाबाद पहुंचे थे। उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर राजधानी में ऐसी घटना हो सकती है और आरोपी बेखौफ घूमते हैं, तो यह शासन-प्रशासन की विफलता को दर्शाता है।
छात्रा की मौत के खिलाफ पूरे प्रदेश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बेगूसराय में एनएसयूआई और जहानाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और आक्रोश मार्च निकाला।
वहीं, जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी इस मामले में पटना एसएसपी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
नीट छात्रा की मौत ने बिहार की राजधानी में सुरक्षा, नैतिकता और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है। अब सवाल सिर्फ एक छात्रा को न्याय दिलाने का नहीं, बल्कि उस पूरे सिस्टम को बेनकाब करने का है, जिसमें “छोटी मछलियां” पकड़ी जाती हैं और \“बड़ी मछलियां\“ हमेशा बच निकलती हैं।
Pages:
[1]